/financial-express-hindi/media/post_banners/Q7Lrm2p2w4imL6dcATJj.jpg)
हुवावे (Huawei) ने अपनी P40 सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fRPLZrjp9sVTxVfDYCrD.jpg)
हुवावे (Huawei) ने अपनी P40 सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए फोन लॉन्च किए हैं- P40, P40 Pro और P40 Pro Plus. इत तीनों फोन की खासियत है कि ये 5G को सपोर्ट करते हैं. इनमें 4G का ऑप्सन नहीं है. इन तीनों स्मार्टफोन्स में Kirin 990 5G चिपसैट मौजूद है. Huawei P40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Huawei P40 Pro में क्वॉड करियर कैमरा सेटअप और Huawei P40 Pro+ में पेंटा रियर कैमरा मौजूद हैं. इसके साथ तीनों फोन में डुअल फ्रंट कैमरा भी हैं.
कीमत
Huawei P40 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 799 यूरो (66,300 रुपये) रखी गई है. इसकी बिक्री 7 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं, Huawei P40 Pro का भी एक मॉडल है जो 8GB + 256GB का है और इसकी कीमत 999 यूरो (लगभग 82,900 रुपये) है. इसकी भी बिक्री समान तारीख से होगी. Huawei P40 Pro+ 8GB रैम और 512GB के साथ आता है और इसको 1,399 यूरो (लगभग 1,16,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री जून में शुरू होगी.
स्पेसिफिकेशन्स
Huawei P40 डुअल सिम नैनो फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.1 इंच का 1,080x2,340 पिक्सल के साथ OLED पैनल मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर Kirin 990 5G SoC प्रोसेसर है. स्टोरेज में 128GB है जिसे हुवावे के नैनो मेमोरी 2 कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 3,800mAh की बैटरी और सुपरचार्ज 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
Huawei P40 Pro में 6.58 इंच का स्क्रीन 1,200x2,640 पिक्सल के OLED पैनल और 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. फोन में 256GB की स्टोरेज है जिसे आप नैनो मेमोरी 2 कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. बैटरी की बात करें तो इसमें 4,200mAh की बड़ी बैटरी है जो सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और वायरलेस सुपरचार्ज 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देती है.
Huawei P40 Pro+ में थोड़ा ही अंतर है. यह फोन Huawei P40 Pro के फीचर्स में लगभग समान है. इसमें ज्यादा स्टोरेज 512GB का है. इसकी 4,200mAh बैटरी वायरलेस सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देती है, जो दुनिया में सबसे तेज कमर्शियल 40W वायरलेस चार्जिंग होने का दावा है.
Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel: 250 रु तक के बेस्ट प्लान, रोजाना कम से कम 1.5GB मिलेगा डेटा
कैमरा
Huawei P40 के बैक में तीन कैमरे हैं. फोन में प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्ल का सेल्फी कैमरा और एक इंफ्रेटेड सेंसर है.
Huawei P40 Pro में चार रियर कैमरे हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा शामिल है. इसके अलावा 40 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है. फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा और डेप्थ सेंसर है.
Huawei P40 Pro+ में पेंटा कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल और दो 8 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. इसके अलावा एक 3 डी डेप्थ सेंसिंग कैमरा है.