scorecardresearch

Huawei Mate 20 Pro 27 नवंबर को होगा लॉन्च, ये होंगे फीचर्स

इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लंदन में लांच किया गया था.

इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लंदन में लांच किया गया था.

author-image
IANS
New Update
huawei mate 20 pro launching date, features

यह पहली बार होगा, जब Huawei अपनी mate सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी.

huawei mate 20 pro launching date, features यह पहली बार होगा, जब Huawei अपनी mate सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी.

चीन की कंपनी Huawei अपने प्रीमियम mate 20 Pro को भारतीय बाजार में 27 नवंबर को लांच करेगी. इस 5G रेडी स्मार्टफोन 7 nm किरिन 980 चिपसेट मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लंदन में लांच किया गया था. वहां 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,049 यूरोज (करीब 89,155 रुपये) है.

Advertisment

Huawei ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह mate 20 Pro को भारतीय बाजार में लांच करेगी. यह पहली बार होगा, जब Huawei अपनी mate सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी.

ये होंगे फीचर्स

— वायरलेस चार्जिंग

— बैक साइड में लेसिया ब्रांड ट्रिपल कैमरा

— 40 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, 20 मेगापिक्सल का एक अन्य अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस

— 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

— 6 GB रैम, 128 GB इंटर्नल स्टोरेज

— 4,200 mAH बैटरी

— एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड EMUI आॅपरेटिंग सिस्टम