scorecardresearch

Huawei फेस्टिव सीजन के दौरान लांच करेगी Kirin 980 चिपसेट, 40% ज्यादा होगा एनर्जी एफीशिएंट

साल की दूसरी तिमाही में Huawei दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने Apple को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा Samsung तीसरे नंबर पर है

साल की दूसरी तिमाही में Huawei दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने Apple को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा Samsung तीसरे नंबर पर है

author-image
IANS
New Update
kirin 980, Huawei kirin 980, kirin 980 mobile, kirin 980 phone, kirin 980 release date, kirin 980 launch date, honor

साल की दूसरी तिमाही में Huawei दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने Apple को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा Samsung तीसरे नंबर पर है. (Reuters

kirin 980, Huawei kirin 980, kirin 980 mobile, kirin 980 phone, kirin 980 release date, kirin 980 launch date, honor साल की दूसरी तिमाही में Huawei दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने Apple को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा Samsung तीसरे नंबर पर है. (Reuters

चीन की टेक कंपनी Huawei ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी का आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस से लैस 7 नैनोमीटर का मोबाइल चिपसेट 'Kirin 980' इस साल की चौथी तिमाही में भारतीय कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध होगा. ताइवान की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी की (टीएसएमसी) 7एनएम प्रोसेसर पर आधारित किरिन 980 परफार्मेंस में 20 फीसदी और एनर्जी एफीशिएंसी में 40 फीसदी अधिक सक्षम है.

Advertisment

साल की दूसरी तिमाही में हुआवेई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने एप्पल को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा सैमसंग तीसरे नंबर पर है.

डेटा डाउनलोड स्पीड होगी तेज

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के सीनियर प्रोडक्ट डायरेक्टर ब्रोडी जी ने कहा, "किरीन 980 में आपके डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाने के अलावा नेटवर्क कनेक्टिविटी और डेटा डाउनलोड स्पीड को बढ़ाने की भी क्षमता है."

आॅनर डिवाइस में लगेगे Kirin 980

ब्रोडी जी ने कहा कि आने वाले ऑनर (Huawei की उपब्रांड) डिवाइसों में किरीन 980 चिपसेट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, "ये चिपसेट न सिर्फ हुआवेई के फ्लैगशिप डिवाइसों में मौजूद होंगे, बल्कि मीडियम सेगमेंट के डिवाइसों में भी इनको लगाया जाएगा."