/financial-express-hindi/media/post_banners/unW8VV8dksx3GH6t0w6K.jpg)
साल की दूसरी तिमाही में Huawei दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने Apple को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा Samsung तीसरे नंबर पर है. (Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/6Z6b62mBRK2EelRiflMy.jpg)
चीन की टेक कंपनी Huawei ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी का आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस से लैस 7 नैनोमीटर का मोबाइल चिपसेट 'Kirin 980' इस साल की चौथी तिमाही में भारतीय कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध होगा. ताइवान की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी की (टीएसएमसी) 7एनएम प्रोसेसर पर आधारित किरिन 980 परफार्मेंस में 20 फीसदी और एनर्जी एफीशिएंसी में 40 फीसदी अधिक सक्षम है.
साल की दूसरी तिमाही में हुआवेई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने एप्पल को पीछे छोड़ दिया है. एप्पल दूसरे नंबर पर है तथा सैमसंग तीसरे नंबर पर है.
डेटा डाउनलोड स्पीड होगी तेज
हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के सीनियर प्रोडक्ट डायरेक्टर ब्रोडी जी ने कहा, "किरीन 980 में आपके डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाने के अलावा नेटवर्क कनेक्टिविटी और डेटा डाउनलोड स्पीड को बढ़ाने की भी क्षमता है."
आॅनर डिवाइस में लगेगे Kirin 980
ब्रोडी जी ने कहा कि आने वाले ऑनर (Huawei की उपब्रांड) डिवाइसों में किरीन 980 चिपसेट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, "ये चिपसेट न सिर्फ हुआवेई के फ्लैगशिप डिवाइसों में मौजूद होंगे, बल्कि मीडियम सेगमेंट के डिवाइसों में भी इनको लगाया जाएगा."