scorecardresearch

Huawei Y8p लॉन्च: फोन में 3 रियर कैमरे, जानें फोन में क्या मिलेंगे फीचर्स

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y8p लॉन्च कर दिया है.

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y8p लॉन्च कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Huawei Y8p launched with triple rear camera know price features specifications camera

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y8p लॉन्च कर दिया है.

Huawei Y8p launched with triple rear camera know price features specifications camera हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y8p लॉन्च कर दिया है. (Image: Huawei Website)

हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y8p लॉन्च कर दिया है. यह फोन चीन में पिछले साल लॉन्च हुए फोन Huawei Enjoy 10s का रि-ब्रांडेड वर्जन है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है लेकिन अभी इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई एलान नहीं हुआ है. यह स्मार्टफोन चीन में पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Enjoy 10s का एक वर्जन लगता है.

Huawei Y8p: स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

Huawei Y8p में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 710F ऑक्टा कोर SoC प्रोसेसर है. फोन में 4GB और 6GB रैम का विकल्प मौजूद है. स्मार्टफोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे नैनो मेमरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, NFC, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है. फोन 157.4x73.2x7.75mm और 163 ग्राम वजन के साथ आता है.

Messenger Rooms: एक साथ 50 लोगों से हो सकती है कितनी ही लंबी वीडियो कॉल, ऐसे करें इस्तेमाल

Huawei Y8p: कैमरा

इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर f/2.4 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 लेंस के साथ दिया गया है.

Huawei Phone