scorecardresearch

Airtel Data Pack World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए एयरटेल का खास प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ उठा सकेंगे क्रिकेट का आनंद

Airtel's Special Cricket Data Plans: एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक 99 रुपये वाले प्लान पर अनलिमिडेट डेटा का आनंद उठा सकते हैं.

Airtel's Special Cricket Data Plans: एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक 99 रुपये वाले प्लान पर अनलिमिडेट डेटा का आनंद उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
World Cup 2023 | Cricket World Cup 2023 | ICC Cricket World Cup | Airtel Data Pack World Cup 2023 | Airtel Data Pack Plan | Airtel Recharge Plans | Airtel Cricket Unlimited Data Plans

Airtel World Cup Recharge Plans: क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए एयरटेल ने दो प्लान लॉन्च किए.

Airtel Special Cricket World Cup Plan:आईसीसी क्रिकेट मेन्स वर्ल्ड कप (ICC Cricket Men's World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. इस मौके पर एयरटेल (Bharti Airtel) ने क्रिकेट फैन्स के लिए बेहतर प्लान्स की पेशकश की है. अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 2 नए क्रिकेट प्लान लॉन्च किए.

वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के आगाज के साथ एयरटेल ने अपनं प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो क्रिकेट प्लान्स लॉन्च किए. जिनमें से पहला प्लान 99 रुपये और दूसरा 49 रुपये का है. एयरटेल के दोनों क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी, डेटा लिमिट का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

Advertisment

Also Read: शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव, आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे या नहीं! आज होगा फैसला

99 रुपये वाला प्लान

प्रीपेड ग्राहकों को एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान पर अनलिमिडेट डेटा का एक्सेस मिलता है. हालांकि प्रति दिन 20GB हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल के बाद स्पीड घट जाती है और इसके बाद यूजर को 64kbps तक की स्पीड से डेटा एक्सेस मिलता है. इस क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है.

49 रुपये वाला प्लान

प्रीपेड ग्राहकों को इस प्लान पर 6GB हाई स्पीड डेटा का एक्सेस मिलता है. 6GB इस्तेमाल हो जाने के बाद प्रतिMP 50 पैसे चार्ज कटता है. 49 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन के लिए है.

Also Read: RBI Monetary Policy Live: ब्याज दरों पर लगातार चौथी बार पॉज, रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, FY24 में 6.5% रह सकती है GDP ग्रोथ

टेलीकॉम कंपनी ने अपने बयान कहा कि एयरटेल DTH और स्टार के आपसी सहयोग से स्पेशल रिचार्ज प्लान पेश किया गया है. इसने ग्राहकों के लिए स्टार्ट स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो से चैनल जोड़ने की प्रक्रिया को भी सरल बना दिया है.

Cricket World Cup Icc World Cup 2023 Airtel Bharti Airtel