scorecardresearch

ICICI Bank voice banking: अब एक 'आवाज' पर चेक करिये बैलेंस, क्रेडिट कार्ड समेत कई डिटेल

ICICI बैंक ने वॉइस असिस्टेंस बेस्ड बैंकिंग सर्विसेज लॉन्च की हैं.

ICICI बैंक ने वॉइस असिस्टेंस बेस्ड बैंकिंग सर्विसेज लॉन्च की हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ICICI Bank launches voice assistance based banking services on Amazon Alexa, Google Assistant

Image: Reuters

ICICI Bank launches voice assistance based banking services on Amazon Alexa, Google Assistant Image: Reuters

निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने वॉइस असिस्टेंस बेस्ड बैंकिंग सर्विसेज लॉन्च की हैं. इसके जरिए बैंक ग्राहक वॉइस कमांड देकर बैलेंस चेक, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स समेत सवालों के जवाब भी पा सकेंगे. ICICI बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक ने अपने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस पावर्ड मल्टी चैनल चैटबोट iPal को अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ इंटीग्रेट किया है.

Advertisment

बैंक ने बयान में कहा कि यह नई सुविधा ग्राहकों को कोरोना लॉकडाउन के इस दौर में घर पर ही रहकर अपने बैंक के साथ जुड़ने का एक अन्य तरीका उपलब्ध कराती है. बैंक की वॉइस असिस्टेंटस बेस्ड सर्विस 24 घंटे, सातों दिन उपलब्ध रहेगी. इससे पहले ICICI बैंक वॉट्सऐप चैट बेस्ड सर्विस ICICIStack भी उपलब्ध करा चुका है.

कैसे कर सकते हैं वॉइस बैंकिंग का इस्तेमाल

वॉइस बैंकिंग पेशकश का फायदा लेने के लिए ICICI बैंक ग्राहकों को Alexa/Google Assistant डाउनलोड करना होगा और इन्हें अपने ICICI बैंक अकाउंट से सुरक्षित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस के जरिए लिंक करना होगा. इसके बाद ग्राहक Alexa/Google Assistant को अपनी क्वेरी बोल सकते हैं, जैसे बैलेंस चेक, क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट या ड्यू अमाउंट, आखिरनी 5 ट्रांजेक्शन आदि. उदाहरण के तौर पर ग्राहक एलेक्सा से कह सकते हैं, “Alexa, what is my account balance?” इसके बाद ICICI बैंक सूचना को प्राइवेट व सिक्योर तरीके से एसएमएस के जरिए ग्राहक के बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज देगा. इसके अलावा ग्राहक बैंक के प्रोडक्ट व सर्विसेज से जुड़ी क्वेरी भी पूछ सकते हैं.

Alexa/Google Assistant इनेबल्ड डिवाइसेज या मोबाइल ऐप्स पर इन स्टेप्स को फॉलो कर वॉइस बैंकिंग शुरू की जा सकती है-

  • Alexa/Google Assistant ऐप डाउनलोड करें और ICICI बैंक अकाउंट से लिंक करें.
  • Alexa/Google Home app खोलें.
  • Alexa में Skills & Games में जाकर फिर Your skills और फिर ICICI Bank iPal में जाएं. इसके बाद settings में जाकर Link Account चुनें. Google Home ऐप में Explore in Google Assistant app में जाकर Search for action ICICI Bank iPal पर और फिर Link पर जाएं.
  • इसके बाद ग्राहक को chatbot.icicibank.com पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद ग्राहक को बैंक के साथ ​रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और OTP वेरिफाई करना होगा.
  • अब एक 6 डिजिट का MPIN सेट करें (यह ट्रांजेक्शन के दौरान वेरिफिकेशन के लिए होगा)
  • डेबिट कार्ड ग्रिड ऑथेंटिकेशन पूरा करें.

इस बैंक के बचत खाते पर आज से बदल गईं ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा फायदा

WhatsApp चैट बेस्ड सर्विस

ICICI बैंक रिटेल व बिजनेस कस्टमर्स दोनों को अवरोध रहित बैंकिंग सर्विसेज देने के लिए वॉट्सऐप चैट बेस्ड सर्विस ICICIStack भी उपलब्ध करा चुका है. ICICIStack लगभग 500 सर्विसेज की पेशकश करती है, जो डिजिटल अकाउंट ओपनिंग, लोन सॉल्युशंस, पेमेंट सॉल्युशंस, इन्वेस्टमेंट्स और केयर सॉल्युशंस समेत लगभग सभी बैंकिंग जरूरतों को कवर करती हैं.

Google Icici Bank