/financial-express-hindi/media/post_banners/vF77g9veOPq2CHAXjkL4.jpg)
अगर आप गूगल पे से लेनदेन करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4LP0TQssYpAVZLo9HDl5.jpg)
देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है. इससे लोगों को अगर सहूलियत मिली है तो लेकिन धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रख फ्रॉड से काफी हद तक बचा जा सकता है. ऐसी ही कुछ सावधानियों के बारे में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) ने जानकारी दी है. अगर आप गूगल पे से लेन-देन करते हैं तो इन पर जरा गौर कर लें...
- गूगल पे ऐप में इस्तेमाल होने वाले अपने UPI PIN के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बताएं. यह पिन आपके एटीएम पिन के जैसा ही है इसलिये इसको कभी भी किसी से न शेयर करें.
- केवल विश्वसनीय ऐप्स को ही डाउनलोड करें. अक्सर लोग अपने मोबाइल फोन में किसी भी ऐप को बिना यह देखे कि वह सुरक्षित है या नहीं, डाउनलोड कर लेते हैं. इसमें ज्यादातर ऐप्स खतरनाक हो सकते हैं. यह ऐप्स आपकी निजी जानकारी को चुरा सकते हैं. जब आप अपनी पेमेंट की डिटेल्स स्क्रीन पर टाइप करते हैं, तो ये इसे भी चुरा सकते हैं, जो आपकी ट्रांजैक्शन के लिये बेहद खतरनाक है.
- UPI PIN को सिर्फ BHIM UPI या दूसरे विश्वसनीय ऐप्स में ट्रांजैक्शन के समय डालें. अगर आपके पास किसी लिंक के द्वारा कोई फॉर्म या वेबसाइट का एड्रेस आता है, तो वहां UPI PIN का इस्तेमाल करने से बचें.
Apple का चैलेंज; डिवाइस में खामियों का पता लगाओ, मिलेगा 10 लाख डॉलर तक का इनाम
- इस बात का ध्यान रखें कि पैसे प्राप्त करने के लिये UPI PIN की कोई जरूरत नहीं होती है. पैसे रिसीव करने में अपना UPI PIN कभी भी न डालें. UPI PIN को डालने का मतलब है कि आप किसी व्यक्ति को भुगतान कर रहे हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आपका पैसा किस दिशा में जा रहा है.
- अगर आपको कस्टमर केयर से कुछ पूछना है या कोई जानकारी लेनी है, तो इसके लिये केवल अपने पेमेंट ऐप का ही इस्तेमाल करें. ऐप के हेल्प/सपोर्ट सेक्शन में जाकर सपोर्ट डिटेल्स पढ़ें. इंटरनेट पर देखे गए नंबर का इस्तेमाल न करें. यह भरोसेमंद नहीं है और आपके लिये खतरनाक साबित हो सकता है.