scorecardresearch

Increase Wi-Fi Speed: क्या आपके Wi-Fi की स्पीड है स्लो, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

Increase Wi-Fi Speed: वर्चुअल मीटिंग करना हो या कोई गेम और मूवी को डाउनलोड करना हो या कोई सॉफ्टवेयर अपडेट करने हो, हरेक काम के लिए इंटरनेट जरूरी है.

Increase Wi-Fi Speed: वर्चुअल मीटिंग करना हो या कोई गेम और मूवी को डाउनलोड करना हो या कोई सॉफ्टवेयर अपडेट करने हो, हरेक काम के लिए इंटरनेट जरूरी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
wifi

Increase Wi-Fi Speed: अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो निचे दिए गए टिप्स लो फॉलो करें.

How to Increase WiFi Speed: मॉडर्न वर्ल्ड का सबसे बड़ा फ्रस्टेशन है स्लो इंटरनेट से निपटना है. चूंकि आज कल ऑफिस लेकर से लेकर घर के अधिकतर काम इंटरनेट पर होते हैं इसलिए स्लो स्पीड कई बार समस्या बन जाती है. वर्चुअल मीटिंग करना हो या कोई गेम और मूवी को डाउनलोड करना हो या कोई सॉफ्टवेयर अपडेट करने हो, हरेक काम के लिए इंटरनेट जरूरी है. कोरोना महामारी के बाद दुनिया पटरी पर लौटी तो जरूर है लेकिन अब अधिकतर काम फिजिकल की जगह इंटरनेट पर होने लगे हैं. इससे लोगों का काफी वक्त भी बचता है. कई लोग तेज इंटरनेट के लिए वाईफाई लगवाते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मन-मुताबिक स्पीड नहीं मिलती. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.

वाई-फाई इंटरनेट स्लो क्यों होता है?

वाई-फाई स्लो होने के कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहला कारण यह है कि शायद इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के यहां से ही कोई दिक्कत हो. इसके अलावा, सर्वर ओवरलोड और पावर आउटेज के वजह से भी स्पीड स्लो हो जाती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तो समस्या आपके वाई-फाई राउटर में हो सकती है. अक्सर राउटर कहां रखा है इसपर भी थ्रॉटल स्पीड निर्भर करता है.

Advertisment

Alert! Google इन लोगों का अकाउंट करेगा डिलीट, Gmail, Doc, Drive के सभी डेटा हो जाएंगे खत्म

क्या करें और क्या न करें?

आपको अपने वाई-फाई राउटर के लिए हमेशा एक सेंटर प्वाइंट चुनना चाहिए. अगर आप घर के दूसरे छोर से अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो खिड़की के बगल में इसे रखना सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा. ध्यान रखें कि राउटर को ऊंचे स्थान पर रखने से भी इंटरनेट स्पीड तेज होता है. इसके अलावा, राउटर को अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ रखने से बचें. राउटर जहां है उसके सामने कोई बड़ी वस्तु न रखें. ये वाई-फाई सिग्नल में रुकावट पैदा कर सकते हैं. गौरतलब है कि अगर आपका वाई-फाई राउटर एंटीना के साथ आता है तो बेहतर होगा कि आप इसे नजरअंदाज न करें. एंटीना वह है जो सिग्नल फैलाता है. अगर आपको समझ नहीं आ रहा है इसनो कैसे सही करते हैं तो अपने ऑपरेटर को फोन करें अजर वो आपको बता बता देगा कि इसे कैसे और किस दिशा में घुमा कर रखना है.

Wifi