scorecardresearch

भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट, चीन को पीछे छोड़ा

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टवॉच मार्केट में अमेरिका पहले नंबर पर है, इसके बाद भारत दूसरे, चीन तीसरे और यूरोप चौथे नंबर पर हैं.

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टवॉच मार्केट में अमेरिका पहले नंबर पर है, इसके बाद भारत दूसरे, चीन तीसरे और यूरोप चौथे नंबर पर हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट, चीन को पीछे छोड़ा

भारत में स्मार्टवॉच की खरीदारी काफी बढ़ गई है.

भारत में स्मार्टवॉच की खरीदारी काफी बढ़ गई है. इस मामले में देश ने सबसे अधिक जनसंख्या वाले चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल सालाना आधार पर भारत के स्मार्टवॉच मार्केट (Smartwatch Market) ने 347 फीसदी की बढ़त हासिल की है. यह जानकारी काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) में सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में 26 फीसदी स्मार्टवॉच शिपमेंट के साथ नार्थ अमेरिका पहले स्थान पर है. इसके बाद भारत की हिस्सेदारी 22 फीसदी और चीन की 21 फीसदी रही. चौथे स्थान पर यूरोप है.

स्मार्टवॉच शिपमेंट के मामले में चीन पिछली तिमाही में पहले स्थान पर था लेकिन दूसरी तिमाही में स्मार्टवॉच शिपमेंट में 10% गिरावट के साथ तीसरे स्थान पर चला गया. काउंटरपॉइंट रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 लॉकडाउन और अन्य निगेटिव इकनॉमिक ग्रोथ की वजह से ग्राहकों के बीच घटती मांग चीन के शीर्ष स्थान से फिसलने की बड़ी वजह रही. पिछली तिमाही में यूरोप तीसरे स्थान पर था, लेकिन रूस-यूक्रेन जंग के कारण आई 13% की गिरावट की वजह से अब वह फिसलकर चौथे स्थान पर चला गया है.

Advertisment

CJI Tenure: सौ दिन से कम कार्यकाल वाले जस्टिस ललित होंगे छठे सीजेआई, सबसे कम दिनों का रिकॉर्ड महज 18 दिन

इस तिमाही में भी 8% की वृद्धि के साथ Apple स्मार्टवॉच सेलिंग ब्रांड में टॉप पर बना रहा. हालांकि नए मॉडल के लॉन्च होने के कारण इस ब्रांड के शिपमेंट में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की गई. पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही Apple Watch 7 series के शिपमेंट में तेज गिरावट देखी गई.

एपल के बाद 40% YoY ग्रोथ के साथ Samsung स्मार्टवॉच सेलिंग ब्रांड साथ दूसरे स्थान पर रहा. Samsung की Galaxy Watch 4 series उत्तरी अमेरिका और भारत में खूब पसंद की गई. ग्लोबल मार्केट में Samsung दूसरे और Huawei तीसरे स्थान पर पहुंच गए. हालाँकि चीन की Huawei कंपनी अपने घरेलू मार्केट में पहले स्थान पर है.

Tax Rules: कमजोर रुपये के चलते हो रही एक्स्ट्रा इनकम? समझ लें टैक्स से जुड़े इन नियमों को

Xiaomi के शिपमेंट में साल-दर-साल 13% की बढ़ोतरी हुई और इसके मार्केट शेयर में भी कोई खासा बदलाव अब तक नहीं देखने को मिला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Xiaomi ब्रांड को मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए भारत के बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की जरूरत है. लेकिन ऐसा कर पाना आसान काम नहीं है क्योंकि यहां के बाजारों में Fire-Boltt और Noise जैसे भारतीय ब्रांड भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Technology News Smartwatch