/financial-express-hindi/media/post_banners/NEBJQ9AtmazG7xyRyzv9.webp)
भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट में जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
Smartphone Market: भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट में जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, एंट्री-लेवल सेगमेंट में कमजोर मांग और पिछले साल के हायर बेस के कारण सितंबर तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में गिरावट देखने को मिली है. स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में चाइनीज हैंडसेट निर्माता Xiaomi 21% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर बनी हुई है, इसके बाद सैमसंग की 19%, वीवो और रियलमी 14% और ओप्पो की 10% बाजार हिस्सेदारी है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
काउंटरपॉइंट के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राची सिंह ने कहा, “कंज्यूमर डिमांड अगस्त में बढ़ने लगी और यह फेस्टिवल सेल के दौरान सितंबर के आखिरी सप्ताह में अपने चरम पर पहुंच गई. खासकर मिड-टियर और प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिली है." फेस्टिव सीजन के बीच Apple की बाजार हिस्सेदारी 5 फीसदी तक पहुंच गई जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. IPhone बनाने वाली यह कंपनी ने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे आगे रही. इसके बाद इस सेगमेंट में सैमसंग और वनप्लस का स्थान रहा. काउंटरपॉइंट ने कहा, "पहली बार, एक आईफोन (आईफोन 13) ओवरऑल इंडिया स्मार्टफोन तिमाही शिपमेंट रैंकिंग में सबसे ऊपर है."
एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तेजी देखी गई, लेकिन कुल मिलाकर भारतीय स्मार्टफोन बाजार दिसंबर तिमाही में कमजोर होने की उम्मीद है. इसकी वजह प्रतिकूल मैक्रोइकॉनॉमिक कंडीशन और बढ़ती महंगाई है. एनालिस्ट शिल्पी जैन ने कहा, "5जी नेटवर्क रोलआउट के बाद कंज्यूमर्स 5जी स्मार्टफोन खरीदने को लेकर काफी उत्सुक हैं." उन्होंने आगे कहा, मांग कम होने के चलते 10,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन पर दबाव बना हुआ है. 10 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन का कुल शिपमेंट में 27% का योगदान रहा.
Xiaomi के स्मार्टफोन शिपमेंट में आई गिरावट
Xiaomi भले ही बाजार हिस्सेदारी में सबसे आगे है लेकिन तिमाही के दौरान उसके स्मार्टफोन शिपमेंट में सालाना आधार पर 19% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, रिसर्च फर्म का कहना है कि बजट सेगमेंट में तिमाही के दौरान लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन ने कंपनी को अपनी टॉप पोजिशन को बनाए रखने में मदद की. सैमसंग टॉप 5 ब्रांड में एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके एनुअल ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी सितंबर तिमाही के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5जी स्मार्टफोन ब्रांड भी रही. इसके अलावा, स्मार्टफोन शिपमेंट में वीवो ने तीसरा और रियलमी ने चौथा स्थान हासिल किया, इसके बाद ओप्पो पांचवें स्थान पर रहा.