/financial-express-hindi/media/post_banners/0lY51gAoPRJta3Q0eZcp.jpg)
The purpose of buying insurance is to protect against the things that a manufacturer’s warranty does not, by paying extra for the insurance cover each month. With a mobile insurance cover, the insurance company pays for all expenses relating to repairing as well as replacement cost. It also safeguards from any theft or damages.
भारतीय मोबाइल फोन बाजार में चीनी मोबाइल कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है.भारत और चीन में तनाव बढ़ रहा है. भारत के मोबाइल बाजार में कई बड़ी चीनी कंपनियां मौजूद है. भारतीय मोबाइल फोन बाजार में चीनी मोबाइल कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है. इनमें Xiaomi, Vivo, realme, OPPO जैसी कंपनियां शामिल हैं. काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की भारत के मोबाइल फोन मार्केट में इनकी हिस्सेदारी का पता चलता है. इसकी 2020 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के स्मार्टफोन बाजार में टॉप 5 हिस्सेदारी वाली कंपनियों में चार कंपनियां चीन की हैं.
भारतीय कंपनियों की बात करें, तो उनकी अच्छी मौजूदगी फीचर फोन के बाजार में दिखती है. रिपोर्ट के मुताबिक, फीचर फोन के बाजार में टॉप 5 कंपनियों में दो भारतीय कंपनियां शामिल हैं.
स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी
काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन के बाजार में मार्केट शेयर के मामले में पहले नंबर पर Xiaomi है. 2020 की पहली सालाना तिमाही में इस चीनी कंपनी की हिस्सेदारी 30 फीसदी रही. इससे पिछले साल की समान तिमाही में यह 29 फीसदी थी. इसके बाद दूसरे स्थान पर भी चीनी कंपनी Vivo है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 17 फीसदी है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में यह 12 फीसदी की थी. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग है, जिसकी हिस्सेदारी 16 फीसदी है. यह साल 2019 की पहली तिमाही के 24 फीसदी के मुकाबले कम है.
स्मार्टफोन बाजार में चौथे नंबर पर realme मौजूद है, जो भी चीन की कंपनी है. इसकी हिस्सेदारी 14 फीसदी है, जो पिछले साल समान तिमाही में 7 फीसदी थी. पांचवे स्थान पर भी चीनी कंपनी ओप्पो है, जिसका मार्केट शेयर 2020 की पहली तिमाही में 12 फीसदी रहा है. 2019 की पहली तिमाही में ये 7 फीसदी था. इन कंपनियों के अलावा दूसरी कंपनियों की कुल हिस्सेदारी 11 फीसदी की है.
फीचर फोन बाजार में हिस्सेदारी
अगर हम काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की 2020 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) की रिपोर्ट में फीचर फोन के बाजार को देखें, तो यहां टॉप 5 में दो भारतीय कंपनियां मौजूद हैं. फीचर फोन के बाजार में पहले नंबर पर Itel है, चोन के Transsion Group का भाग है. उसकी हिस्सेदारी 22 फीसदी है. इसके बाद दूसरे स्थान पर भारतीय कंपनी है, जिसका फीचर फोन में मार्केट शेयर 15 फीसदी है. इसके बाद दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग है, जिसकी हिस्सेदारी भी 15 फीसदी है. फिनलैंड की कंपनी नोकिया की हिस्सेदारी 113 फीसदी है. इसके बाद भारत की कंपनी Micromax, जिसका मार्केट शेयर 7 फीसदी का है.
(नोट: ये सभी डेटा काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की वेबसाइट से लिया गया है.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us