/financial-express-hindi/media/post_banners/BvlG0nf3PGAOw7VtQAsZ.jpg)
Representative Image
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ते हुए इंडियन आर्मी ने एक सरल व सुरक्षित मैसेजिंग ऐप विकसित किया है. इसका नाम 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (SAI) है. यह ऐप इंटरनेट के जरिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एंड टू एंड सिक्योर वॉइस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेज को सपोर्ट करता है. SAI ऐप मॉडल कमर्शियली उपलब्ध मैसेजिंग ऐप्स जैसे वॉट्सऐप, टेलिग्राम, SAMVAD व GIMS के जैसा है. यह एंड टू एंड इन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐप की कार्यक्षमताओं की समीक्षा करने के बाद SAI ऐप को विकसित करने वाले कर्नल साई शंकर को उनके स्किल के लिए बधाई दी है. SAI ऐप को CERT-in पैनल में शामिल ऑडिटर और आर्मी साइबर ग्रुप ने जांचा है. ऐप के बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) की फाइलिंग, NIC पर इंफ्रास्ट्रक्चर होस्टिंग की प्रक्रिया और iOS वर्जन पर काम जारी है. SAI का इस्तेमाल आर्मी सुरक्षित मैसेजिंग के लिए करेगी.
भारत में स्मार्टफोन की बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची, Samsung ने Xiaomi को पछाड़ा