scorecardresearch

Facebook वीडियो क्रिएटर अब कर सकेंगे कमाई; भारत में जल्द लॉन्च होगा यह टूल

Facebook ने कहा एड ब्रेक्स अब हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयाली और अंग्रेजी के योग्य साझेदारों के लिए उपलब्ध है. फेसबुक ने कहा कि भारत में यह 2019 में आएगा.

Facebook ने कहा एड ब्रेक्स अब हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयाली और अंग्रेजी के योग्य साझेदारों के लिए उपलब्ध है. फेसबुक ने कहा कि भारत में यह 2019 में आएगा.

author-image
IANS
New Update
how to make money with facebook, how to make money with facebook videos, facebook video monetization, facebook video monetization criteria, facebook video monetization eligibility check, facebook video monetization in hindi, tech news in hindi

Facebook ने कहा एड ब्रेक्स अब हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयाली और अंग्रेजी के योग्य साझेदारों के लिए उपलब्ध है. फेसबुक ने कहा कि भारत में यह 2019 में आएगा. (Reuters)

publive-image Facebook ने कहा एड ब्रेक्स अब हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयाली और अंग्रेजी के योग्य साझेदारों के लिए उपलब्ध है. फेसबुक ने कहा कि भारत में यह 2019 में आएगा. (Reuters)

फेसबुक ने शुक्रवार को भारत में वीडियो क्रिएटरों के लिए नया मोनेटाइजेशन टूल लाया जिसमें एड ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके तहत वीडियो क्रिएटर अपने वीडियो में छोटे-छोटे एड जोड़ कर कमाई कर सकते हैं. फेसबुक ने यहां अपने 'क्रिएटर डे' कार्यक्रम में कहा कि विज्ञापन ब्रेक्स अब हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयाली और अंग्रेजी के योग्य साझेदारों के लिए उपलब्ध है.

Advertisment

एड ब्रेक के लिए वीडियो कम से कम तीन मिनट लंबा होना चाहिए. क्रिएटर विशिष्ट वीडियोज के लिए अपने निजी प्लेसमेंट्स या 'टर्न ऑफ एड ब्रेक' का विकल्प चुन सकते हैं.

फेसबुक में 'प्रोडक्ट फॉर वीडियो' के प्रमुख परेश राजवत ने कहा, "भारतीय डिजिटल इंडस्ट्री में उपभोक्ताओं के व्यवहार में अभी सबसे बड़ा ट्रेंड वीडियो की तेजी से बढ़ती स्वीकार्यता है. हम अपने प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं के वीडियो देख रहे हैं और फेसबुक पर वीडियो आज लोगों के बीच इंगेजमेंट ग्रोथ का सबसे बड़ा कारक बन गया है."

राजवत ने कहा, "कम्युनिटी कंटेंट के अलावा, लोग जहां अपने अनुभव शेयर करते हैं, फेसबुक एक प्लेटफॉर्म है जहां प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर यहां दर्शकों की तलाश में और कमाई करने आते हैं."

कार्यक्रम में फेसबुक ने 'ब्रांड कोलेब्स मैनेजर' भी लॉन्च किया. यह एक ऐसा टूल है जो फेसबुक पर ब्रांडेड कंटेंट अवसरों के लिए ब्रांड्स क्रिएटर तलाशने में मदद करता है.

'ब्रांड कोलेब्स मैनेजर' के साथ क्रिएटर जल्दी से अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं जिससे ब्रांड उनके बारे में और ज्यादा जान सके और ब्रांड पार्टनरशिप के लिए उनसे आसानी से संपर्क कर सके. फेसबुक ने कहा कि भारत में यह 2019 में आएगा.