/financial-express-hindi/media/post_banners/RTH0QZ0eRWoz3eC7SN6M.jpg)
वर्ष 2010 से डिजिटल फ्रीडम की मुहिम चला रही sflc.in के दावे के मुताबिक वीएलसी प्लेयर को कई महीने से ब्लॉक किया गया है. (Image- Pixabay)
VLC Player Banned in India:लैपटॉप या स्मार्टफोन पर मूवी या कोई अन्य वीडियो प्ले करने के लिए वीएलसी प्लेयर (VLC Player) को बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता रहा है. हालांकि अब वीडियोज प्ले करने के लिए कोई नया प्लेयर तलाशना होगा क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो इसकी पुष्टि के लिए जब हमने वीएलसी प्लेयर के पेज पर विजिट किया तो वह एक्सेस नहीं हो सका. VLC को पेरिस की एक फर्म वीडियोलैन ने विकसित किया है.
कई महीने से है ब्लॉक
वर्ष 2010 से डिजिटल फ्रीडम की मुहिम चला रही sflc.in के दावे के मुताबिक वीएलसी प्लेयर को कई महीने से ब्लॉक किया गया है. इसे भारत सरकार के आईटी अधिनियम, 2000 के तहत प्रतिबंधित किया गया है. sflc.in के दावे के मुताबिक ACTFibernet, Jio, Vodafone-idea और एयरटेल समेत सभी प्रमुख ISP पर http://videolan.org एक्सेस नहीं हो पा रहा है. वहीं अगर आपके सिस्टम में पहले से वीएलसी है तो इस पर वीडियो प्ले कर सकते हैं.
इस कारण लगा है प्रतिबंध
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन समर्थित एक हैकिंग ग्रुप सिकाडा (Cicada) इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल साइबर हमले के लिए कर रही थी. कुछ महीने पहले सुरक्षा विशेषज्ञों ने पाया कि सिकाडा लंबे समय से साइबर हमले की मुहिम में एक मालवेयर लोडर के लिए वीएलसी मीडिया प्लेयर का उपयोग कर रहा था.
CUET-UG के चौथे चरण की परीक्षा डेट में बदलाव, जानें इस बड़े फैसले की वजह