scorecardresearch

2019 में भारत का स्मार्टफोन बाजार 8 फीसदी बढ़ा, चीन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचा

भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोनों की बिक्री आठ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15.25 करोड़ इकाई पर पहुंच गई.

भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोनों की बिक्री आठ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15.25 करोड़ इकाई पर पहुंच गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
indian smartphone market increases 8 percent largest after china in world

भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोनों की बिक्री आठ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15.25 करोड़ इकाई पर पहुंच गई.

indian smartphone market increases 8 percent largest after china in world भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोनों की बिक्री आठ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15.25 करोड़ इकाई पर पहुंच गई.

भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोनों की बिक्री आठ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15.25 करोड़ इकाई पर पहुंच गई. इस तरह चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है. रिसर्च फर्म IDC ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. IDC का अनुमान है कि 2020 में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि 10 फीसदी से कम रहेगी. IDC के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में देश में कुल मोबाइल फोन बिक्री 12.3 फीसदी घटकर 28.29 करोड़ इकाई रह गई. इसकी मुख्य वजह 4G फीचर फोन की मांग में कमी आना है.

Xiaomi की बिक्री सबसे ज्यादा रही

Advertisment

बीते साल Xiaomi की बिक्री सबसे अधिक 4.36 करोड़ इकाई की रही. यह किसी ब्रांड की एक साल में सबसे ऊंची स्मार्टफोन बिक्री का आंकड़ा है. सालाना आधार पर Xiaomi की बिक्री 9.2 फीसदी बढ़ी है. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.6 फीसदी रही है.

सैमसंग (Samsung) की बाजार हिस्सेदारी 20.3 फीसदी, वीवो (vivo) की 15.6 फीसदी, ओप्पो (Oppo) की 10.7 फीसदी और रियलमी (realme) की 10.6 फीसदी रही. 2019 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 3.69 करोड़ इकाई रही. हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर स्मार्टफोन की बिक्री 20.8 फीसदी घट गई.

Flipkart Apple Days: iPhone 11, iPhone 11 Pro पर भारी डिस्काउंट, 8 फरवरी तक खरीददारी का मौका

दूसरे नंबर पर वीवो की बिक्री

दिसंबर तिमाही में Xiaomi की बिक्री सालाना आधार पर 15.9 फीसदी बढ़ी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 29 फीसदी की रही. उसके बाद वीवो की बाजार हिस्सेदारी 18.8 फीसदी, सैमसंग की 15.5 फीसदी, ओप्पो की 13 फीसदी और रियलमी की 12.8 फीसदी रही.

Xiaomi के उपाध्यक्ष एवं भारत में प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि यह Xiaomi भारत के लिए एक काफी शानदार क्षण है. वे स्मार्टफोन और फीचर फोन यानी कुल मोबाइल बाजार में सबसे आगे हैं.

Xiaomi Oppo Samsung Vivo Smartphones