/financial-express-hindi/media/post_banners/paGKoK9bt9mMoOkoStys.webp)
इंटरनेट स्पीड में भारत की रैंकिंग गिरी. टॉप 100 में भी नहीं हैं शामिल.
Ookla Speed Test: इंटरनेट स्पीड टेस्ट के मामले में भारत की रैंकिंग में एक पायदान की गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स Ookla ने हाल ही में जारी किये आपने आंकड़ों में बताया है कि सितंबर महीने में मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों ही स्पीड के मामले में भारत और ज्यादा पिछड़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट दोनों ही स्पीड के मामले में भारत की रैंक गिरी है. इंटरनेट स्पीड के मामले में देश अगस्त के मुकाबले सितंबर में और नीचे आ गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की प्रोविजनल आंसर की और प्रश्न पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत दुनिया में 117 स्थान से खिसकर 118 पर आ गया है, जबकि मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग के मामले में देश 78वें पायदान से हटकर 79 रैंक पर पहुंच गया है. हालांकि रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में भारत की एवरेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड पहले से सुधरी है. सितंबर में मोबाइल डाउलनोड स्पीड 13.87Mbps दर्ज की गई, जो अगस्त में 13.52Mbps रिकॉर्ड की गई थी.
वहीं ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड सितंबर में बढ़कर 48.59Mbps हो गई है, जो अगस्त में 48.29Mbps दर्ज की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट के मामले में नॉर्वे पहले नंबर पर है, जबकि ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में चिली दुनिया में सबसे आगे है.
इस धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे हैं मन? समझ लें इस पर लगने वाले टैक्स का पूरा गणित
अक्टूबर के महीने में ही 5G नेटवर्क लॉन्च किया गया है. यह सर्विस देश के प्रमुख 8 शहरों में शुरू की गई है, लेकिन इन शहरों में सभी यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही है. इस सर्विस की शुरूआत के बाद उम्मीद की जा रही थी कि देश में मोबाइल इंटरनेट स्पीड में सुधार होगा. लेकिन इस सेक्टर में भारत को अभी लंबा सफर तय करना होगा. Ookla द्वारा हर महीने ग्लोबल इंटरनेट स्पीड का डेटा जारी किया जाता है. इस रिपोर्ट में लाखों लोगों द्वारा किए गए Speed Test के आधार पर तैयार किया जाता है.