/financial-express-hindi/media/post_banners/KM2lvwbvrWh39n8OApKI.jpeg)
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio सस्ते 5G स्मार्टफोन के बाद अब सबसे सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है.
Jio Book Laptop: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio सस्ते 5G स्मार्टफोन के बाद अब सबसे सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है. इस लैपटॉप को JioBook नाम दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 4G सिम-एम्बेडेड लैपटॉप की कीमत 184 डॉलर यानी करीब 15 हजार रुपये होगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार Jio ने JioBook लैपटॉप के लिए Qualcomm और Microsoft के साथ पार्टनरशिप की है. बात दें कि JioBook में क्वॉलकॉम का प्रोसेसर मिलेगा और माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज मिलेगी. आइए जानते हैं कि इस लैपटॉप को किन फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.
कब किया जाएगा लॉन्च?
हालांकि, इस रिपोर्ट में लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसमें कहा गया है कि JioBook को इस महीने से शुरू होने वाले स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए पेश किया जाएगा. वहीं, अगले तीन महीनों में इसे आम कस्टमर्स के लिए लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि JioBook लैपटॉप JioPhone जितना बड़ा होगा.
लैपटॉप में हो सकती हैं ये खूबियां
- Jio के एंट्री-लेवल लैपटॉप पर काम करने की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं. पिछली लीक में संकेत मिले थे कि आगामी लैपटॉप मीडियाटेक एमटी8788 चिपसेट या स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट द्वारा संचालित होगा.
- ऐसी चर्चा है कि यह लैपटॉप 2GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें विंडोज 11 OS दिया जा सकता है.
- इसके अलावा, लैपटॉप 1366×768 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ एलसीडी डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
- यह डिवाइस JioStore, JioMeet, JioPages, Microsoft Teams, Microsoft Edge और Office जैसे प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आ सकता है.
- लैपटॉप के डिज़ाइन की बात करें तो पिछली लीक के मुताबिक Jio डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं करेगा. इसे एक रेगुलर डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें डिस्प्ले के चारों ओर चौड़े बेज़ेल्स हों.
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक मिनी-HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई, 4G और ब्लूटूथ शामिल हो सकते हैं. JioBook में थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और एक क्वालकॉम ऑडियो चिप भी दिए जाने की उम्मीद है.