scorecardresearch

Infinix Hot 10S Launch: 10 हजार के फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000mAh की बैटरी, जानिए कब-कहां शुरू होगी पहली सेल

Infinix Hot 10S: 64GB स्टोरेज वाला यह फोन 4GB और 6GB रैम के दो ऑप्शन में उपलब्ध है, पहली सेल के दौरान इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

Infinix Hot 10S: 64GB स्टोरेज वाला यह फोन 4GB और 6GB रैम के दो ऑप्शन में उपलब्ध है, पहली सेल के दौरान इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

author-image
FE Online
New Update
Infinix Hot 10S launched in india know price specifications camera features

Infinix Hot 10S को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया है.

Infinix Hot 10S India Launch: भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया नया मोबाइल फोन Infinix Hot 10S वाजिब दाम में आकर्षक पैकेज साबित हो सकता है. फोन के मेन फीचर्स में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है. इसके साथ ही मीडिया टेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर और 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी इस फोन की अहम खूबियों में शामिल है.

कीमत

Infinix Hot 10S की भारतीय बाजार में कीमत 9,999 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. जबकि, फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की सेल भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए 27 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. यूजर्स को फोन की पहली सेल के दौरान 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

कैमरा

Advertisment

स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.79 अपर्चर के साथ, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ लेंस और दूसरा AI लेंस शामिल है. कैमरा फीचर्स में क्वॉड LED फ्लैश, पोर्टरेट मोड, नाइट मोड, HDR, पोर्टरेट HDR आदि शामिल हैं. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ और डुअल LED फ्लैश सपोर्ट के साथ दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Hot 10S में एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 और डुअल सिम (नैनो) स्लॉट मौजूद हैं. इसमें 6.82 इंच का एचडी प्लस IPS-LCD डिस्प्ले 720x1,640 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. फोन में मीडिया टेक हेलियो G85 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर है. फोन में 6GB तक की रैम और 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 52 घंटों तक के 4G टॉकटाइम, 76 घंटों के म्यूजिक प्लेबैक और 27 घंटों के वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है. फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनॉलक सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5, 3.5mm का ऑडियो जैक, FM रेडियो और USB OTG है. फोन 211 ग्राम वजन और 171x77x9.2 mm के साथ आता है.

Mobile Mobiles Mobile Phones