/financial-express-hindi/media/post_banners/bj7HYSspjy11JAYMyqG6.jpg)
Infinix's powerful GT 10 Pro launch: फ़ोन के बैक पैनल का डिज़ाइन नथिंग फ़ोन (2) के ग्लिफ़ इंटरफ़ेस पर आधारित है.
Infinix's powerful GT 10 Pro launch: Infinix 3 अगस्त, 2023 को भारत में Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि कंपनी ने अभी कुछ खास खूबियों और कीमत का ऐलान नहीं किया है. फ़ोन के बैक पैनल का डिज़ाइन नथिंग फ़ोन (2) के ग्लिफ़ इंटरफ़ेस पर आधारित है. उम्मीद है कि Infinix कुछ समय बाद Infinix GT 10 Pro+ स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा. कंपनी प्री-बुकिंग वाले पहले 5,000 खरीदारों को गेमिंग किट भी देगी.
Infinix GT 10 Pro: कितना हो सकता है प्राइस?
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन 3 अगस्त, 2023 को लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा की है जो 20,000 रुपये से कम होगी. Infinix का लक्ष्य एक्सिस बैंक ऑफ़र और अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के बंडलों के साथ शुरुआती लोगों के लिए सौदे को बेहतर बनाना है. ऑफर में तत्काल छूट, एक्सचेंज पर लाभ और नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प शामिल होगा. डिवाइस को दो रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा. स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Also Read: Tomato Price: ONDC पर 70 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे आर्डर
Infinix GT 10 Pro: स्पेसिफिकेशन
Infinix GT 10 Pro को मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है. डिवाइस पर रैम ऑप्शन क्या हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कंपनी ने 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले की मौजूदगी की पुष्टि की है. इनफिनिक्स ने कैमरा हाउसिंग के चारों ओर एलईडी लाइटिंग के साथ नथिंग फोन (1) से प्रेरित बैक पैनल भी दिखाया है जो "इंटरैक्टिव बैकलाइट इंटरफ़ेस" अनुभव प्रदान करेगा. Infinix ने पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप की पुष्टि की है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर होगा और दो 8MP सेंसर होंगे. Infinix GT 10 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सेंटर-एलाइन्ड पंच-होल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिलेगा. डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और Android 13 पर आधारित XOS 13 मिलने की भी उम्मीद है.