/financial-express-hindi/media/post_banners/i23BzXZng5rf2FTPHdRV.jpg)
Instagram Broadcast Channel:,इस फीचर की टेस्टिंग फरवरी में वापस शुरू हुई थी.
Instagram Update: हाल ही में कुछ बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp ने चैनल्स की शुरूआत की थी. इसी कदम पर चलते हुए इंस्टाग्राम का भी यह नया फीचर आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है. मेटा के न्यूज़रूम में एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इस फीचर का इस्तेमाल करके लाखों क्रिएटर्स अपने फ़ॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं. यह फीचर क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ संबंध बढ़ाने में मदद करेगा. कुल मिलाकर क्रिएटर्स ब्रॉडकास्ट चैनल को पब्लिक वन-टू-मेनी मैसेजिंग टूल की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.
भारत में ब्रॉडकास्ट चैनल की शुरुआत
इस फीचर की टेस्टिंग फरवरी में वापस शुरू हुई थी. ये फीचर खासतौर से क्रिएटर्स को देखते हुए बनाया गया है. इसका उपयोग करके क्रिएटर मैसेज को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. लेकिन इसके उलट फॉलोअर्स उनका जवाब नहीं दे पाएंगे. यहीं नहीं अगर क्रिएटर्स चाहे तो वह पोल पोस्ट और वॉइस नोट शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा वह टेक्स्ट, वीडियो और इमेज शेयर कर सकते हैं. फॉलोअर्स चाहे तो जुड़ने के बाद चैनल को एग्जिट भी कर सकते हैं.
ब्रॉडकास्ट चैनलों का कैसे करें यूज?
जैसे ही क्रिएटर्स को ब्रॉडकास्ट चैनल्स का एक्सेस मिलेगा और वे अपना पहला मैसेज इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए भेजेंगे. इसके बाद तुरंत फॉलोअर्स को चैनल से जुड़ने का नोटिफिकेशन मिलेगा. क्रिएटर को फ़ॉलो करने वाला कोई भी व्यक्ति ब्रॉडकास्ट चैनल सर्च कर सकेगा और उसकी कंटेंट देख सकेगा. हालांकि जब भी क्रिएटर कोई अपडेट भेजता है तो इसके बारे में उन फालोवर्स को नोटिफाई किया जाएगा जो ब्रॉडकास्ट चैनल में शामिल होने का निर्णय लेते हैं. इसके अलावा, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को उनकी इच्छानुसार ब्रॉडकास्ट चैनल को म्यूट या छोड़ भी सकते हैं.