/financial-express-hindi/media/post_banners/6Sh0NECovNtBAFOtPM3A.jpg)
इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स के लिए अपना जन्मदिन डालना अनिवार्य होगा. अगर यूजर्स ने इसे पहले से नहीं डाला है, तो प्लेटफॉर्म उनसे बताने के लिए कहेगा.
Instagram New Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स के लिए अपना जन्मदिन डालना अनिवार्य होगा. अगर यूजर्स ने इसे पहले से नहीं डाला है, तो प्लेटफॉर्म उनसे बताने के लिए कहेगा. फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने इस नए अपडेट का एलान किया है, जिसे लेकर उसने कहा है कि ऐसा ऐप पर यूजर्स के अनुभव को पर्सनलाइज करने के लिए किया जा रहा है. ऐप पर यूजर्स को पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखेगा, जिसकी मदद से वे अपना जन्मदिन ऐड कर सकेंगे. जहां इससे कुछ यूजर्स पर फर्क पड़ सकता है. लेकिन इस पॉप-अप नोटिफिकेशन को कुछ समय तक नजरअंदाज करने के बाद इसे भरना ही होगा.
इन फीचर्स को उपलब्ध कराने में मिलेगी मदद
इसकी मदद से इंस्टाग्राम कम उम्र के यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहता है. इन फीचर्स में टीन प्राइवेसी प्रोटेक्शन्स शामिल हैं, जिन्हें ऐप इस साल की शुरुआत में लेकर आया था. इसके साथ इंस्टाग्राम की योजना लंबी अवधि में 13 साल से कम उम्र के लोगों के लिए वर्जन लाने की भी है, जिसमें यह मदद करेगा.
WhatsApp पर जल्द आएगा नया फीचर, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
इस साल मार्च में, कंपनी ने कई फीचर्स को ऐड किया था, जिसकी मदद से व्यस्क के लिए ऐप के जरिए टीन के साथ संपर्क करना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा इंस्टाग्राम ने जुलाई में अकाउंट की डिफॉल्ट सेटिंग्स से जुड़े कई बदलाव किए थे, जो 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए थे. इन बच्चों के अकाउंट को डिफॉल्ट पर प्राइवेट किया जा रहा है. इसके साथ ऐप पर इन्हें सीमित तौर पर सजेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा जिन व्यस्कों को कंपनी ने संभावित संदेहास्पद माना है, उन्हें भी नाबालिग के साथ संपर्क करने से रोका जा रहा है.