/financial-express-hindi/media/post_banners/KsaqM3y1GxCHmqpfGbD1.jpg)
Instagram Threads: थ्रेड्स ऐप को अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में लॉन्च हुआ था. (Reuters)
Instagram Threads: इंस्टाग्राम ने गुरुवार को कथित तौर पर अपना ट्विटर-क्लोन 'थ्रेड्स' लॉन्च किया और तब से इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. ऐप को इंस्टाग्राम के "ट्विटर पर प्रतिक्रिया" के रूप में लॉन्च किया गया क्योंकि यह सीधे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा करता है. ट्विटर की तरह, थ्रेड्स भी एक टेक्स्ट-आधारित ऐप है और दोनों ऐप में समान यूआई हैं. हालांकि ट्विटर थ्रेड्स के इस लोकप्रियता को देखकर जरूर अपनी रणनीतियों पर ध्यान दे रहा होगा. लॉन्च होने के एक दिन में थ्रेड्स को करीब 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.
इंस्टाग्राम थ्रेड्स सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऐप?
मेटा ने अभी तक थ्रेड्स के लिए आधिकारिक संख्या साझा नहीं की है, लेकिन ऐप लॉन्च के बाद से यूजर्स साइन-अप की संख्या पर कई रिपोर्टें आई हैं. मेटा द्वारा द वर्ज के एलेक्स हीथ के साथ शेयर किए गए डेटा के अनुसार, थ्रेड्स ने 48 मिलियन यूजर्स साइन-अप को पार कर लिया है. बाद में, थ्रेड्स यूजर्स रिपोर्ट्स जो स्कैनेल ने शेयर किया कि ऐप ने 5 करोड़ यूजर्स को पार कर लिया है.
100 से अधिक देशों में लॉन्च हुआ है थ्रेड्स ऐप
थ्रेड्स ऐप बुधवार रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ऐपल और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया था. ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने खाते बना लिए. कंपनी ने इसे लॉन्च करते वक्त कहा, ‘‘हमारा मकसद ‘थ्रेड्स’ के जरिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, जो ‘टेक्स्ट’ पर अधिक केंद्रित हो, जैसे की इंस्टाग्राम पर तस्वीर तथा वीडियो पर ध्यान केंद्रित किया गया है.’’ इस नए ऐप में ‘पोस्ट’ करने के लिए 500 कैरेक्टर की लिमिट तय की गई है.
डेटा प्राइवेसी को लेकर खड़ा हो रहा सवाल
मेटा के इस नए ऐप को लेकर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हो रहे हैं. ‘ऐप स्टोर’ पर उपलब्ध इसकी डेटा प्राइवेसी संबंधी जानकारी के अनुसार, ‘थ्रेड्स’ हेल्थ, फाइनेंस, कांटेक्ट, ब्राउजिंग, सर्च, लोकेशन समेत कई ‘‘संवेदनशील जानकारी’’ इकट्ठा कर सकता है. ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ‘ऐप स्टोर’ पर ‘थ्रेड्स’ से जुड़ी जानकारी की एक तस्वीर (स्क्रीनशॉट) साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं.’’ मस्क ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.