scorecardresearch

Instagram Tips: अन-फॉलो, म्यूट या रेस्ट्रिक्ट, कैसे इंस्टाग्राम पर रहते हुए भी लोगों से रहे डिस-कनेक्टेड?

Instagram: कैसे काम करता है इंस्टाग्राम का अन-फॉलो, म्यूट और रेस्ट्रिक्ट ऑप्शन.

Instagram: कैसे काम करता है इंस्टाग्राम का अन-फॉलो, म्यूट और रेस्ट्रिक्ट ऑप्शन.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Instagram-logo

Instagram: कैसे बिना किसी ब्लॉक किए कर सकते हैं ब्लॉक, इन टिप्स को आजमाएं.

Instagram Tips: सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का एक बेहतरीन टूल है. हालांकि लोगों को इससे 'बर्न-आउट' भी हो जाता है. कई बार ऐसा होता है कि सोशल मीडिया पर रहते हुए भी लोग 'डिस-कनेक्टेड' रहना चाहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है हम कुछ लोगों के फ्रिक्वेंट रील्स, स्टोरीज और पोस्ट देखकर ऊब जाते हैं लेकिन उन्हें अन-फॉलो नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में ये ट्रिक्स आजमाने से आपको मदद मिल सकती है.

लाइव अपडेट बंद करें

आपके लिस्ट में भी कई ऐसे लोग होंगे जो अक्सर लाइव आते हैं और उसे वैसे ही छोड़ देते हैं. आजकल लोग क्या खा रहे हैं, कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं इसको लेकर भी लाइव करते हैं. ऐसे में अक्सर आपको स्पैम के रूप में नोटिफिकेशन आते रहते हैं. ऐसे में अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इसका सबसे सीधा और आसान उपाय है लाइव अपडेट को बंद कर देना. इसके लिए आप उनकी प्रोफ़ाइल पर जाएं, ऊपर दाईं ओर बेल आइकन पर टैप करें और गोज़ लाइव सेटिंग को स्टॉप नोटिफिकेशन में चेंज करें.

लोगों को म्यूट करें

Advertisment

लाइव अपडेट बंद करने से आपके फ़ीड पर किसी का इन्फ्लुएंस कम होगा. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आप किसी की स्टोरीज बिल्कुल नहीं देखना चाहते हैं लेकिन आप उन्हें अन-फॉलो या ब्लॉक भी नहीं कर सकते हैं. ऐसे सिचुएशन में आप उन्हें म्यूट कर सकते हैं. जिस व्यक्ति को आप कम देखना चाहते हैं उसकी प्रोफ़ाइल पर जाएं और फ़ॉलो बटन पर टैप करें. इसके बाद म्यूट बटन पर टैप करें. यहां, आपको पोस्ट, स्टोरीज़ और नोट्स से संबंधित टॉगल दिखाई देंगे, जिन पर टैप करने से तुरंत आपके फ़ीड या स्टोरीज़ सेक्शन में उनका कंटेंट दिखाई देना बंद हो जाएगा.

Also Read: Gold Investment: सोने का भाव होगा 68,000 के पार! फिजिकल गोल्ड या SGB, किसमें करें निवेश

रेस्ट्रिक्ट करें

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों का पोस्ट आपको एनॉय करता है. लेकिन व्यक्तिगत जीवन में आप उन्हें जानते हैं इसलिए उन्हें आप अपने लिस्ट से हटा नहीं सकते हैं. इसलिए उन्हें रेस्ट्रिक्ट करना ही सबसे बेहतर ऑप्शन होगा. ये एक तरह से उन्हें वर्चुअल टाइम-आउट में डालने जैसा है. किसी को रेस्ट्रिक्ट करने के लिए आप उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर जाएं जिसे आप कम देखना चाहते हैं और फ़ॉलोइंग बटन पर टैप करें. इसके बाद, रेस्ट्रिक्ट बटन पर टैप करें. जिनको आप रेस्ट्रिक्ट किए हैं उन्हें इस बात की कोई नोटिफिकेशन नहीं जाएगा.

अनफॉलो या ब्लॉक करें

जब बाकी ट्रिक्स विफल हो जाते हैं है, तो अंतिम उपाय उस व्यक्ति को अनफॉलो करना होता है. अगर ऐसे भी आपको मदद नहीं मिलती तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं.

Instagram