scorecardresearch

Instagram Repost : इंस्टाग्राम जल्द ला रहा नया रिपोस्ट फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

नए फीचर के आ जाने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स इसी प्लेटफार्म के अन्य यूजर्स के फोटो, वीडियो को कैप्शन के साथ अपने टाइमलाइन पर दोबारा पोस्ट कर सकेंगे.

नए फीचर के आ जाने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स इसी प्लेटफार्म के अन्य यूजर्स के फोटो, वीडियो को कैप्शन के साथ अपने टाइमलाइन पर दोबारा पोस्ट कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Instagram

The ECI has taken a "very serious view" of the matter, and relived the officer immediately of his duties as a general observer. (File Image)

Instagram Repost : इंस्टाग्राम ने नए रिपोस्ट (Repost) फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. टेकक्रंच (TechCrunch) ने इस खबर की पुष्टि की है. अनुमान है कि इस नए फीचर के आ जाने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स इसी प्लेटफार्म के अन्य यूजर्स के फोटो, वीडियो को कैप्शन के साथ अपने टाइमलाइन पर दोबारा पोस्ट कर सकेंगे. इससे पहले ट्विटर ने अपने नए एडिट ऑप्शन में बदलाव करने के लिए टेस्टिंग शुरू की थी. शुरुआती चरण में यह टेस्टिंग छोटे ग्रुप पर की जा रही है. उम्मीद है कि इंस्टाग्राम भी ट्विटर की तर्ज पर छोटे ग्रुप पर अपने नए फीचर की टेस्टिंग कर होगी.

आने वाले दिनों में इंस्टाग्राम पर मिलने वाला रिपोस्ट फीचर के ठीक उसी तरह होने का अनुमान है जैसे ट्विटर पर हम किसी ट्वीट को रीट्वीट करते है या खुद के जुमले के साथ रीट्वीट (Quote Tweets) करते हैं. साथ ही उसे शेयर भी कर पाते हैं. Tumblr और Facebook प्लेटफार्म पर भी हम यह काम बड़े आसानी से कर पाते हैं. सूत्रों के मुताबिक टिकटॉक भी इस तरह के नए फीचर पर टेस्टिंग कर रही है.

Advertisment

सत्यपाल मलिक के उपराष्ट्रपति वाले बयान को कांग्रेस ने बताया मोदी की रेवड़ी, कहा-सच न बोलने के लिए दिया था ऑफर

पहले भी कर सकते थे पोस्ट शेयर

एक सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवरारा (Matt Navarra) ने इंस्टाग्राम के नए फीचर रिपोस्ट के बारे में सबसे पहले बताया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि इंस्टाग्राम रिपोस्टिंग फीचर की अनुमति देने जा रही है, इससे पहले भी यूजर्स किसी और की पोस्ट को शेयर कर सकते थे. और उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को उनके फॉलोअर्स देख भी पाते थे. यूजर्स अभी भी पब्लिक पोस्ट शेयर कर सकते हैं लेकिन केवल खुद के लिए या अपने फॉलोवर्स को देखने के लिए उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप्स इस्तेमाल करते समय रहें सावधान, वरना हो सकता है नुकसान

नए फीचर में ये होंगी सुविधाएं

इस नए रिपोस्ट फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स दूसरों के पोस्ट को अपने फ़ीड पर शेयर कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें दूसरो के फोटो की स्क्रीनशॉट या वीडियो को किसी अन्य प्लेटफार्म की मदद से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुज़ी (Alessandro Paluzzi) के ट्विटर हैंडल को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम को इस नए फीचर पर काम करते हुए काफी समय हो गया है. रिसर्चर Alessandro Paluzzi ने ट्विटर पर मई-जून महीने ही में इस फीचर पर चल रहे काम को दिखाने के लिए स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है.

(Article : Malvika Chawla)

Instagram