scorecardresearch

Instagram New feature: इंस्टाग्राम पर जल्द आएंगे दो नए फीचर, थर्ड पार्टी वेबसाइट पर प्रोफाइल एम्बेड करने की मिलेगी सुविधा

कंपनी के नए फीचर होंगे- इंस्टाग्राम प्लेबैक और रील्स विजु्अल रिप्लायज. विजुअल रिप्लायज ऑप्शन किसी पोस्ट के रिप्लाई पर उपलब्ध होगा.

कंपनी के नए फीचर होंगे- इंस्टाग्राम प्लेबैक और रील्स विजु्अल रिप्लायज. विजुअल रिप्लायज ऑप्शन किसी पोस्ट के रिप्लाई पर उपलब्ध होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Instagram New feature: इंस्टाग्राम पर जल्द आएंगे दो नए फीचर, थर्ड पार्टी वेबसाइट पर प्रोफाइल एम्बेड करने की मिलेगी सुविधा

इंस्टाग्राम पर दो नए फीचर जल्द शुरू हो सकते हैं.

इंस्टाग्राम नए साल से पहले ही अपने यूजर्स को सरप्राइज दे सकता है. इंस्टाग्राम नए फीचर के तौर पर प्रोफाइल एम्बेड फीचर जोड़ सकता है . यूजर्स यहां अपने प्रोफाइल मिनिएचर वर्जन पा सकेंगे जिसे वे थर्ड पार्टी वेबसाइट में एम्बेड कर सकेंगे या दूसरे यूजर्स के प्रोफाइल पर लिंक कर सकेंगे. उसी तरह जैसे वे किसी पोस्ट को बगैर यूजरनेम का जिक्र किए एम्बेड करते रहे हैं.

ये हैं दो नए फीचर

इसके अलावा इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स विजुअल के रिप्लाई के लिए प्लेबैक मोड भी शुरू कर सकता है. इस प्लेबैक फीचर में यूजर अपने फॉलोअर्स से 10 स्टोरीज की कंप्लाइलेशन शेयर कर सकता है ताकि वे फ्लैशबैक का आनंद ले सकें. रील विजुअल रिप्लाई आपको 60 सेकेंड के रील वीडियो के साथ कमेंट करने की सुविधा देता है. इंस्टाग्राम फ्रोफाइल एम्बेड का ऐलान एडम मोसेरी ने शुक्रवार को एक ट्विटर वीडियो के जरिये किया. मोसेरी ने कहा कि कंपनी इंस्टाग्रोम फोटो और वीडियो एम्बेड फीचर को विस्तार देने में लगी है. अब वेबसाइट पर प्रोफाइल का मिनिएचर वर्जन को एम्बेड किया जा सकेगा.

Advertisment

इस लेटेस्ट फीचर में किसी खास इंस्टाग्राम हैंडल की झलक ली जा सकेगी खास कर थर्ड पार्टी हैंडल पर. यह फीचर फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध है. इस फीचर के जरिये क्रिएटर, ब्रांड, बिजनेस अकाउंट होल्डर थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल हाइलाइट कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि नए फीचर कब शुरू होंगे.

WhatsApp in 2021 : व्हॉट्सएप के लिए चुनौती भरा रहा ये साल, जानिए प्राइवेसी के मुद्दे पर घिरे मैसेजिंग ऐप ने शुरू किए कितने फीचर्स

इंस्टाग्राम प्लेबैक और रील्स विजुअल रिप्लायज

कंपनी के नए फीचर होंग- इंस्टाग्राम प्लेबैक और रील्स विजु्अल रिप्लायज. विजुअल रिप्लायज ऑप्शन किसी पोस्ट के रिप्लाई पर उपलब्ध होगा. आप वीडियो रिप्लाई क्रिएट करने के लिए इसे सेलेक्ट कर सकते हैं. सेलेक्ट करते ही कमेंट स्टीकर के तौर पर दिखने लगेंगे. मोसेरी ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर इस फीचर का इस्तेमाल फॉलोअर्स को एंगेज करने और फॉलोअर्स बढ़ाने में कर सकेंगे.

Twitter Instagram Facebook