/financial-express-hindi/media/post_banners/Dyg7au9rKuzNrswW0oBy.jpg)
Instagram Update: ये फीचर अभी अमेरिका में रोल-आउट हुआ है.
Instagram Update: मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया अपडेट पेश किया है. यूजर्स अब जल्द ही पसंद आने वाली रील्स को प्लेटफॉर्म पर से ही डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें थर्ड पार्टी एप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. काफी समय से इस बात की मांग चल रही थी जिसे कंपनी ने अब जाकर पूरा किया है. हालांकि इस को फीचर अभी अमेरिका में रोल-आउट किया है लेकिन भारत में भी इसे जल्द पेश होने की संभावना है.
इंस्टाग्राम का क्या है कहना?
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसारी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में हम रील्स को डाउनलोड करने की सहूलियत दे रहे हैं. हालांकि आप वही रील डाऊनलोड कर सकते हैं जिसे पब्लिक अकाउंट से शेयर किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले रील को डाऊनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं था, इंस्टाग्राम रील को सेव करने का ऑप्शन देता था. जिनलोगों का पब्लिक अकाउंट है और वो नहीं चाहते कि उनका रील कोई डाउनलोड करे तो वो सेटिंग में जाके इसे ऑफ भी कर सकते हैं.
Also Read: Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल भारत में लॉन्च, क्या है ये फीचर, कैसे क्रिएटर्स को होगा फायदा?
कैसे करें रील डाउनलोड?
- जिस रील को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन करें
- राइट साइड में मौजूद शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपको वहां रील डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां टैप कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
भारत मे यह ऑप्शन पर मिलेगा इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है ये फीचर जल्द ही यहां भी लॉन्च हो सकता है.
ब्रॉडकास्ट चैनल का भी हुआ है शुरुआत
हाल ही में कुछ बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp ने चैनल्स की शुरूआत की थी और अब इंस्टाग्राम ने भी यह नया फीचर भारत में लॉन्च कर दिया है. मेटा के न्यूज़रूम में एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इस फीचर का इस्तेमाल करके लाखों क्रिएटर्स अपने फ़ॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं. यह फीचर क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ संबंध बढ़ाने में मदद करेगा. कुल मिलाकर क्रिएटर्स ब्रॉडकास्ट चैनल को पब्लिक वन-टू-मेनी मैसेजिंग टूल की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका उपयोग करके क्रिएटर मैसेज को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. लेकिन इसके उलट फॉलोअर्स उनका जवाब नहीं दे पाएंगे. यहीं नहीं अगर क्रिएटर्स चाहे तो वह पोल पोस्ट और वॉइस नोट शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा वह टेक्स्ट, वीडियो और इमेज शेयर कर सकते हैं. फॉलोअर्स चाहे तो जुड़ने के बाद चैनल को एग्जिट भी कर सकते हैं.