scorecardresearch

iOS 12.5.6: iPhone 5s, iPhone 6 समेत अन्य पुराने iPhone यूजर्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी, जल्द करें डाउनलोड वरना हो सकती है दिक्कत

Apple ने iPhone 5s, iPhone 6 समेत अन्य पुराने iPhones के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. यह पुराने iPhones, iPads और iPod टच में एक प्रमुख सिक्योरिटी इश्यू को ठीक करता है.

Apple ने iPhone 5s, iPhone 6 समेत अन्य पुराने iPhones के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. यह पुराने iPhones, iPads और iPod टच में एक प्रमुख सिक्योरिटी इश्यू को ठीक करता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple rolls out key security update

Apple ने iOS 12 का एक नया वर्जन लॉन्च किया है.

Apple ने iOS 12 का एक नया वर्जन लॉन्च किया है. यह नया वर्जन अंतिम अपडेट जारी होने के लगभग एक साल बाद आया है. नया वर्जन उन यूजर्स के लिए अहम है जो पुराने iPhone, iPads और iPod डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके तहत Apple ने iPhone 5s, iPhone 6 समेत अन्य पुराने iPhones के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. यह पुराने iPhones, iPads और iPod टच के लिए एक प्रमुख सिक्योरिटी इश्यू को ठीक करता है.

मूडीज ने जारी किये GDP ग्रोथ रेट के नए अनुमान, 2023 में भारत की विकास दर के 5.2 फीसदी रहने का पूर्वानुमान

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Advertisment

यह एक OTA अपडेट है और इसे सेटिंग ऐप> जनरल> सॉफ्टवेयर अपडेट के अंदर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. लेटेस्ट iOS 12.5.6 अपडेट एक प्रमुख सिक्योरिटी इश्यू को ठीक करता है. इसे हाल ही में iOS 15.6.1, iPadOS 15.6.1 और macOS Monterey 12.5.1 अपडेट में ठीक किया गया था, जिसे सितंबर 2021 में रिलीज किया गया था. यह अपडेट पुराने फोन में जैसे- आईफोन 5एस, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईपैड एयर, आईपैड मिनी 2, आईपैड मिनी 3 और आईपॉड टच (6th जनरेशन) में उपलब्ध है.

Upcoming Smartphones in September 2022: सितंबर में लॉन्च होंगे iPhone 14 से लेकर Redmi 11 Prime तक बेहतरीन स्मार्टफोन, क्या है इनमें खास

कंपनी ने और क्या कहा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने यह भी पुष्टि की है कि वह iPadOS 16 का कोई .0 वर्जन जारी नहीं करेगा. कंपनी सीधे iPadOS को वर्जन 16.1 के रूप में एक स्टेबल सॉफ़्टवेयर अपडेट के रूप में रिलीज़ करेगी. वहीं, नया वर्जन iOS सितंबर में आने की उम्मीद है. Apple इस साल अक्टूबर के अंत तक नया टैबलेट OS उपलब्ध करा सकता है. Apple देरी के पीछे कोई स्पष्ट कारण बताए बिना रिलीज में देरी कर रहा है.

Apple Apple Iphone Iphone Technology News Technology