scorecardresearch

iOS 14: इन आईफोन को मिलेगा अपडेट, कैसे करें लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल

आइए जानते हैं कौन से फोन को ये मिलेगा और आप कैसे अपग्रेड कर सकते हैं. 

आइए जानते हैं कौन से फोन को ये मिलेगा और आप कैसे अपग्रेड कर सकते हैं. 

author-image
FE Online
एडिट
New Update
iOS 14 these iphones will get update how to upgrade your iphone

आइए जानते हैं कौन से फोन को ये मिलेगा और आप कैसे अपग्रेड कर सकते हैं. 

पिछले सालों से अलग, एप्पल ने इस साल आईफोन का एलान करने से पहले लेटेस्ट iOS वर्जन को जारी कर दिया है. एप्पल ने आधिकारिक तौर पर सभी के लिए लेटेस्ट iOS 14 सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन को जारी कर दिया है जिसमें भारतीय यूजर्स भी शामिल हैं. कंपनी ने जून में WWDC के दौरान iOS वर्जन का एलान करने के जल्द बाद ही बीटा वर्जन लेकर आई थी. लेटेस्ट iOS 14  अब सभी अनुकूल iPhone के लिए उपलब्ध है जिसमें कुछ पुराने फोन जैसे iPhone 6s, iPhone 7 आदि शामिल हैं. क्या आपके आईफोन को अब तक iOS 14 नहीं मिला है. आइए जानते हैं कौन से फोन को ये मिलेगा और आप कैसे अपग्रेड कर सकते हैं.

इन आईफोन को मिलेगा iOS 14

  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone XS
  • iPhone XS Max
  • iPhone XR
  • iPhone X
  • iPhone 8
  • iPhone 8 Plus
  • iPhone 7
  • iPhone 7 Plus
  • iPhone 6s
  • iPhone 6s Plus

अपने आईफोन को iOS 14 में कैसे अपडेट करें

Advertisment
  • इसके लिए सबसे पहले सभी डेटा का बैकअप ले लें और अपने आईफोन को चार्ज कर लें.
  • यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपने अपना सभी महत्वपूर्ण काम पूरा कर लिया है और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया के दौरान iPhone इस्तेमाल नहीं करें. इससे डाउनलोड की स्पीड तेज होगी.
  • iOS 14 एक बड़ा अपडेट है. इसलिए अपने आईफोन को एक स्थिर वाईफाई कनेक्शन से कनेक्ट करना नहीं भूलें.
  • इन स्टेप्स के बाद सेटिंग्स मेन्यू में जाएं.
  • इसमें जनरल ऑप्शन में जाना है.
  • अब अपने आईफोन में iOS 14 इंस्टॉल करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन में जाना होगा.

Infinix Note 7 Launch: 11,499 रु की कीमत में नया बजट स्मार्टफोन, 5,000mAh की दमदार बैटरी

इस बात का ध्यान रखें कि iOS 14 को इंस्टॉल अपडेट करने में कुछ समय लगेगा. इसलिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. बता दें कि एप्पल ने इस अपडेट में ऐप लाइब्रेरी को ऐड किया है. इस फीचर से ऐप्स अपनी श्रेणी के मुताबिक अपने आप अलग-अलग ऐप लाइब्रेरी में ऐड हो जाएंगे. इसके अलावा ऐप्पल यूजर्स को अब गूगल ट्रांसलेटर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि iOS 14 में बिल्ट इन ऐप्पल ट्रांसलेट ऐप दिया गया है.

Apple Iphone