/financial-express-hindi/media/post_banners/BuyeGPgFuWdOALH628J5.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ppqgtr2EGemILiTlXENs.jpg)
एप्पल इंक (Apple Inc) iPhone 11 को 10 सितंबर यानी कल लॉन्च करने जा रही है. कैलिफोर्निया में होने जा रहे लॉन्च इवेंट में कंपनी द्वारा 3 नए मॉडल iPhone 11, iPhone 11 प्रो या 11 मैक्स और iPhone 11 R को लॉन्च किए जाने का अनुमान है. इसके अलावा एप्पल नई एप्पल वॉचेज और एप्पल टीवी को भी लॉन्च कर स​कती है. यह ईवेंट भारतीय समयानुसार मंगलवार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा. iPhone 11 सीरीज के लॉन्च होने के बाद इनकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होने की खबरें हैं.
मिल सकते हैं ये अपडेट
कैमरा
iPhone 11 और iPhone मैक्स/11 प्रो के रियर में तीन कैमरा होंगे, जो वाइड एंगल फोटोग्राफी, हाई रिजॉल्यूशन पिक्चर और बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराएंगे. नए आईफोन्स में फोटोज के ऑटो करेक्शन के लिए एआई पावर्ड फीचर्स, वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त की लाइव एडिटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
फेस आईडी कैमरा को अपग्रेड किया जाएगा ताकि लोग आईफोन को टेबल पर रखे-रखे अनलॉक कर सकें. इसके अलावा लो लाइट में अच्छी पिक्चर पर भी फोकस होगा. iPhone 11 आर के रियर में दो कैमरा मिलेंगे.
अपग्रेडेड वायरलेस चार्जिंग
कंपनी आईफोन्स की वायरलेस चार्जिंग को अपग्रेड करने वाली है. अब एयरपॉड्स और एप्पल वॉच को iPhone के बैक में रखकर चार्ज किया जा सकेगा. यह फीचर सैमसंग पहले ही अपने स्मार्टफोन्स में दे चुकी है.
होंगे ज्यादा टिकाऊ
नए iPhone कई तरह के ड्रॉप झेलने वाले होंगे. इनका ग्लास ज्यादा शैटर रेजिस्टेंस और शॉक रेजिस्टेंस होगा. नई iPhone 11 सीरीज पानी के अंदर कई घंटों तक सर्वाइव करने में सक्षम होगी.
आने वाले दिनों में ये डिवाइस भी होंगी लॉन्च
iPhone 11 के अलावा एप्पल आने वाले हफ्तों और महीनों में कई अन्य डिवाइस भी लॉन्च करेगी. इनमें नया iPad Pro, पहले से बड़ी स्क्रीन 10.2 inch वाला iPad, नए केसेस के साथ एप्पल वॉच का नया वर्जन और नया मैकबुक प्रो शामिल है. इसके अलावा कंपनी के HomePod स्मार्ट स्पीकर के सस्ते वर्जन को भी लॉन्च किए जाने का अनुमान है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us