scorecardresearch

Jio True 5G: इन आईफोन यूजर्स को आज से मिलेगी 5G सेवा, अनलिमिटेड डेटा के लिए सेटिंग में करना होगा ये बदलाव

Jio ने गुरूवार को एलान किया है कि आज से iPhone 12 और इससे उपर के मॉडल वाले आईफोन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा के साथ Jio True 5G सेवा शुरू होगी.

Jio ने गुरूवार को एलान किया है कि आज से iPhone 12 और इससे उपर के मॉडल वाले आईफोन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा के साथ Jio True 5G सेवा शुरू होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
jio 5g support in iphone

Jio Welcome Offer के तहत यूजर्स के जियो नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा है. 

iPhone 12 & Above to get JioTrue5G Support from Today : जियो की 5G सेवा का लाभ अपने ऐपल डिवाइस में उठाने का इतंजार कर रहें हैं? तो तैयार हो जाइए क्योंकि टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी जियो ने आईफोन यूजर्स को बड़ी सौगात दी है. गुरूवार को कंपनी ने एलान किया है कि आज से iPhone 12 और इससे उपर के मॉडल वाले आईफोन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा के साथ Jio True 5G सेवा शुरू हो जाएगी. जारी बयान में जानकारी देते हुए जियो ने कहा है कि आईफोन यूजर्स को 5G सेवा का लाभ पाने के लिए ऐपल के लेटेस्ट साफ्टवेयर iPadOS 16.2 को इनस्टाल करना होगा. साथ ही जरूरी सेटिंग में बदलाव भी करना होगा. कंपनी ने पहले ही फ्री में Jio Welcome Offer के तहत यूजर्स के जियो नंबरों पर अनलिमिटेड 5G डेटा की सौगात दी है. 

आईफोन में मिलेगा Jio True 5G सेवा का सपोर्ट

आज से iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13, Pro Max, iPhone SE 2022 (3rd gen), iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max यूजर्स अपने आईफोन में Jio True 5G सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisment
Jio announcement
Jio True 5G का सपोर्ट इस मॉडल के आईफोन में मिलेगा (Image Source : Jio Notification)

इसी बुधावार को ऐपल ने iPhone 12 और इससे उपर के मॉडल वाले आईफोन के लिए नया iOS 16.2 का अपडेट रोलऑउट किया था. इस दौरान कंपनी ने iPad के लिए भी iPadOS 16.2 का अपडेट लॉन्च किया. कंपनी ने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट दुनियाभर में जारी किया था. इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टाल कर  भारत में भी आईफोन यूजर Jio और Airtel की 5G सेवा का लाभ ले सकते हैं.

BMW जनवरी तक लॉन्च करेगी 8 नए मॉडल, सिंगल चार्ज में 624 Km चलेगी BMW i7

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट और सेटिंग में बदलाव के लिए अपनाए ये स्टेप्स

ऐपल के आइफोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए आपको जनरल सेटिंग में जाना होगा. उसके बाद नीचे फोटो में नजर आ रहे स्टेप्स को अपनाना होगा. सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेने के बाद एक बार फिर जनरल सेटिंग से अबाउट और सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर जाकर देखना होगा कि कहीं कोई संबंधित अपडेट बाकी तो नहीं रह गया है न.

iphone setting for jio 5g support
(फोटो सोर्स : जियो नोटिफिकेशन)

नेटवर्क कैरियर सेटिंग में जरूरी बदलाव के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को अपनाएं.

iphone career setting for jio 5g services
(फोटो सोर्स : जियो नोटिफिकेशन)
Apple Iphone Iphone Reliance Jio 5g