scorecardresearch

iPhone 14 लॉन्च से पहले पुराने मॉडलों पर भारी डिस्काउंट, iPhone 13, iPhone 12 और iPhone 11 पर बचा सकते हैं हजारों रुपये

iPhone 13 की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 की कीमत 14 हजार रुपये कम यानी 65,999 रुपये है.

iPhone 13 की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 की कीमत 14 हजार रुपये कम यानी 65,999 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple iPhones

iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 receive huge price cuts on Amazon.

Apple अपने नए स्मार्टफोन iPhone 14 को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने एलान किया है कि iPhone 14 सीरीज को 7 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. यानी इसे लॉन्च होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. इस बीच ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने iPhones के पुराने वर्ज़न की कीमतों में भारी डिस्काउंट का एलान किया है. Apple के 2021 फ्लैगशिप iPhone 13 के साथ, iPhone 12 और iPhone 11 स्मार्टफोन ई-रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भारी छूट पर उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं कि आप इनमें कितनी बचत कर सकते हैं.

Adani Transmission की मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों में एंट्री, LIC-HDFC से निकली आगे

iPhone 13 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

Advertisment

फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 की कीमत 65,999 रुपये है. यह फोन की मूल कीमत 79,999 रुपये से 14,000 रुपये कम है. यह ऑफर फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल के सभी कलर शेड्स में उपलब्ध है. अच्छी बात यह है कि यह कीमत बिना किसी एक्सचेंज ऑफर या बैंक ऑफर के है. फ्लिपकार्ट अपने एक्सचेंज ऑफर के तहत 19,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. SBI मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 1000 रुपये की छूट भी है. यह आईफोन 13 की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

iPhone 12 में भी जबरदस्त ऑफर

iPhone 12 के दोनों स्टोरेज मॉडल की कीमतों में कटौती की गई है. 64GB मॉडल 59,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि 128GB को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, आप एक्सचेंज पर 17,000 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. SBI डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए भी 10% का डिस्काउंट है.

Best Tax Free Investment Scheme: कितनी भी हो इनकम, 1 रुपये का भी नहीं लगेगा टैक्‍स, ये हैं निवेश के बेस्‍ट विकल्‍प

iPhone 11 में क्या है ऑफर

जो लोग iPhone 11 खरीदना चाहते हैं, वे इसे 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कीमत 128GB मॉडल की है. वेबसाइट पर iPhone 11 का 64GB मॉडल 39,999 रुपये में बिक रहा है. दोनों मॉडलों में एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,000 रुपये तक की छूट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple नए सीरीज के तहत चार नए फोन लॉन्च करेगी जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. चर्चा है कि कंपनी इस साल iPhone 14 Mini नाम का एक मिनी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है.

Apple Iphone Iphone Technology News Technology Smartphones