scorecardresearch

iPhone 13 की कीमतों में भारी कटौती, Amazon, Flipkart पर मिल रहा 18,000 से ज्यादा डिस्काउंट, चेक करें डिटेल

फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 के बेस वैरिएंट (128GB) की कीमत डिस्काउंट के साथ 66,990 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर के साथ इस पर 18,500 रुपये तक का छूट मिल सकता है.

फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 के बेस वैरिएंट (128GB) की कीमत डिस्काउंट के साथ 66,990 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर के साथ इस पर 18,500 रुपये तक का छूट मिल सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple iPhone 13

एपल लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है.

एपल लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. Apple का iPhone 13 मॉडल की भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. जो लोग आईफोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए कुछ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर ये फोन कम कीमत में मिल जाएगी. दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon) और ऐपल स्टोर के जरिए ओरीजिनल कीमत से कम दाम पर iPhone 13 खरीदारी के लिए उपलब्ध है.

फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 मॉडल की कीमत

iPhone 13 का बेस वैरिएंट (128GB) डिस्काउंट के साथ 66,990 रुपये में उपलब्ध है. एक्सचेंज ऑफर के साथ आईफोन के इस मॉडल पर 18,500 रुपये तक का छूट मिल सकता है. इसके अलावा कुछ बैंक के कार्ड से iPhone 13 के खरीदारी पर अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ भी पा सकते हैं. बता दें कि फ्लिपकार्ट ने संबंधित आईफोन की सुरक्षित पैकेजिंग के लिए 29 रुपये चार्ज निर्धारित किया है.

Advertisment

Flipkart Big Diwali sale: 40 हजार से कम में खरीद सकते हैं iPhone 13 मिनी स्मार्टफोन, चेक करें ऑफर की पूरी डिटेल

अमेजन पर iPhone 13 मॉडल की कीमत

अमेजन पर एपल की iPhone 13 वैरिएंट डिस्काउंट के साथ  66,990 रुपये में उपलब्ध है. अतिरिक्त डिस्काउंट के लिए एक्सचेंज ऑफर की मदद से और कम कीमत पर इस आईफोन के खरीदा जा सकता है. चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की मदद से खरीदारी करने पर डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है. 

ऐपल स्टोर पर iPhone 13 मॉडल की कीमत

अन्य प्लेटफार्मों की तुलना में एपल स्टोर (Apple Store) पर इस फोन की कीमत 69,990 रुपये है. इस स्टोर पर ट्रेड-इन प्रोग्राम भी उपलब्ध है, इसके तहत एलिजिबल स्मार्टफ़ोन पर 2,200 रुपये से 58730 रुपये के बीच का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है.

Auto Taxi Fare Increase: दिल्ली में महंगी हुई ऑटो-टैक्सी की सवारी, दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने को दी मंजूरी

iPhone 13 में है ये फीचर

iPhone 13 आईफोन की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच है. फोन में OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें Super Retina XDR का सपोर्ट है. इसमें 5.4 इंच का रेटिना डिस्प्ले है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है. कैमरे की बात करें तो iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है जो iPhone 13 के साथ 5G के इस्तेमाल के लिए तैयार करता है.

(Article : Abhinav Anand)

Apple Apple Iphone Apple Inc