scorecardresearch

Apple iPhone 14 Series: इन देशों में भारत से सस्ता होगा आईफोन 14, चेक करें कीमतों में कितना है अंतर

अमेरिका में iPhone 14 की कीमत USD799 या 63,572.04 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 14 प्लस की शुरुआती कीमत USD899 या 71,528.49 रुपये है.

अमेरिका में iPhone 14 की कीमत USD799 या 63,572.04 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 14 प्लस की शुरुआती कीमत USD899 या 71,528.49 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple iPhone 14 Series

iPhone 14 Plus versus iPhone 14

Apple ने हाल ही में अपने iPhone 14 सीरीज को अपने क्यूपर्टिनो कैंपस में आयोजित फार आउट इवेंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस साल चार नए आईफोन पेश किए, जिसमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल हैं. Apple ने नए iPhones को 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले साइज़ में कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है. इसमें बड़ा कैमरा, बड़ी बैटरी, डायनेमिक आइलैंड नॉच, सेल्फी ऑटोफोकस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

भारत में क्या है कीमत

Advertisment

नए iPhone 14 के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुका है. वहीं, प्लस मॉडल को छोड़कर सभी iPhones की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी. iPhone 14 Plus स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 14 प्रो की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है, जबकि प्रो मैक्स 1,39,900 रुपये में आएगा. इन कीमतों में 18% GST और 22% कस्टम ड्यूटी शामिल है. इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि अन्य देशों में आईफोन के इन मॉडलों की कीमत क्या है.

अन्य देशों में आईफोन 14 के मॉडलों की कीमत

अमेरिका

अमेरिका में iPhone 14 की कीमत USD799 या 63,572.04 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 14 प्लस की कीमत USD899 या 71,528.49 रुपये है. इसके अलावा, IPhone 14 Pro की कीमत USD999 या 79,484.94 रुपये और Pro Max की कीमत USD 1,099 या 87,446.00 रुपये रखी गई है. हालांकि, सस्ती कीमतों के बावजूद अपने iPhone को वहां से हासिल करना एक बुरा आईडिया है. क्योंकि वे बिना सिम ट्रे के साथ आएंगे और eSIM के साथ शिप होंगे. आपको इस मामले में अपना फिजिकल सिम फेंकना होगा और eSIM के लिए अप्लाई करना होगा. इसका मतलब यह भी है कि आप आसानी से अपने Android स्मार्टफोन पर वापस नहीं जा पाएंगे.

Air India: टाटा ग्रुप एविएशन कंपनी के बेड़े में शामिल होंगे 30 नए विमान, घरेलू और इंटरनेशनल सर्विसेज को मिलेगा बूस्‍ट

कनाडा

कनाडा में iPhone 14 की कीमत CAD 1099 या 67,268.08 रुपये और iPhone 14 Plus की कीमत CAD 1249 या 76,449.34 रुपये रखी गई है. वहीं, iPhone 14 Pro की कीमत CAD 1399 या 85,649.53 रुपये और iPhone 14 Pro Max की कीमत CAD 1549 या 94,832.82 रुपये से शुरू होती है.

चीन

हांगकांग में iPhone 14 की शुरुआती कीमत HK 8599 या 87,166.00 रुपये है. आईफोन 14 प्लस HK 7699 या 78,029.78 रुपये से शुरू होता है. आईफोन 14 प्रो HK 8599 या 87,152.42 रुपये से शुरू होता है. वहीं, आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत HK 9399 या 95,278.98 रुपये से शुरू होती है.

सिंगापुर

सिंगापुर में iPhone 14 की शुरुआती कीमत SGD 1299 या 73,995.14 रुपये है. आईफोन 14 प्लस SGD 1499 या 85,387.77 रुपये से शुरू होता है. आईफोन 14 प्रो SGD 1,649 या 93,925.41 रुपये से शुरू होता है जबकि 14 प्रो मैक्स SGD 1,799 या 1,02,469.26 रुपये से शुरू होता है.

UAE

दुबई में iPhone 14 की कीमत AED 3,399 या 73,622.54 रुपये से शुरू होती है. आईफोन 14 प्लस AED 3,799 या 73,622.54 रुपये से शुरू होता है. आईफोन 14 प्रो AED 4,299 या 93,109.60 रुपये से शुरू होता है जबकि प्रो मैक्स AED 4,699 या 1,01,779.92 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा.

Apple Apple Iphone Iphone Apple Inc