/financial-express-hindi/media/post_banners/6I2yTTksJPV0fthcRbGn.webp)
स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Samsung ने Far Out इवेंट में नई iPhone 14 सीरीज़ के लॉन्च के बाद Apple का मजाक उड़ाया है.
Samsung trolls Apple: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Samsung ने Far Out इवेंट में नई iPhone 14 सीरीज़ के लॉन्च के बाद Apple का मजाक उड़ाया है. Samsung Mobile US ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए हैं. कहा जा रहा है कि इन ट्वीट्स के ज़रिए सैमसंग ने Apple iPhone 14 सीरीज, Apple वॉच और अन्य प्रोडक्ट्स को लेकर Apple का मजाक उड़ाया है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सैमसंग ने ऐसा किया हो. पहले भी सैमसंग ने एप्पल को कई बार ट्रोल किया है. बता दें कि Apple ने हाल ही में Far Out इवेंट में Apple iPhone 14 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.
Samsung ने इस तरह उड़ाया Apple का मजाक
Samsung Mobile US ने कई ट्वीट्स साझा किए हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि Samsung ने इन ट्वीट्स के ज़रिए नए iPhone 14 सीरीज के रंग पर्पल को लेकर एप्पल का मजाक उड़ाया है. सैमसंग ने अपने ट्वीट में पर्पल डॉट्स इमोजी के साथ "Cool Story Bro" लिखा है. सैमसंग ने Galaxy Z Flip 4 को पर्पल कलर में पेश किया था. वहीं, एप्पल ने भी अपने इवेंट में नया पर्पल आईफोन 14 मॉडल लॉन्च किया है. ऐसे में यूजर्स का मानना है कि सैमसंग ने पर्पल डॉट वाले इस ट्वीट के ज़रिए एप्पल का मजाक उड़ाया है.
C🟣🟣L
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 7, 2022
ST🟣RY
BR🟣
इसके साथ ही, सैमसंग ने अब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करने को लेकर भी एप्पल पर तंज कसा है. सैमसंग ने एक ट्वीट करते हुए कहा, "Let us know it when it folds." जानकारों का कहना है कि सैमसंग ने फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं करने को लेकर ऐप्पल का मज़ाक उड़ाया है. हालांकि, Apple कथित तौर पर अपने पहले फोल्डेबल गैजेट पर काम कर रहा है, लेकिन कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. जाने-माने Apple एनालिस्ट्स का अनुमान है कि पहला फोल्डेबल iPhone 2025 में पेश किया जा सकता है.
Let us know it when it folds. 💁♀️
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 7, 2022
Volkswagen Taigun एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, स्पोर्टियर लुक के साथ और क्या है खास? चेक डिटेल
पहले भी सैमसंग ने किया है Apple को ट्रोल
सैमसंग इससे पहले भी कई बार एप्पल को ट्रोल कर चुकी है. सैमसंग ने Apple iPhones notch, हेडफोन जैक को हटाने और यहां तक कि जब कंपनी ने iPhone के साथ चार्जर नहीं देने का फैसला किया, तो भी उसका मजाक उड़ाया था. पिछले हफ्ते एप्पल के इवेंट से पहले भी सैमसंग ने आईफोन पर तंज कसा था. सैमसंग ने एक विज्ञापन जारी कर iPhone को ट्रोल करते हुए बताया कि कंपनी अपने Galaxy S22 Ultra में iPhone के मुकाबले बेहतर कैमरा ऑफर कर रही है. कंपनी ने ऐड में अपने फ्लैगशिप फोन में मिलने वाले Moonshoot फीचर को भी हाईलाइट किया है. सैमसंग ने इसमें एप्पल को ट्रोल करते हुए कहा कि आपको अपकमिंग iPhone में ये फीचर्स जल्दी नहीं मिलने वाले हैं.