scorecardresearch

Apple iPhone 15, iPhone 15 Plus लॉन्च, पहली बार मिला टाइप C चार्जिंग पोर्ट, चेक करें कीमत और तमाम नई खूबियां

Apple ने अपने एन्युअल इवेंट में नए आईफोन- Apple iPhone 15 और Apple iPhone 15 Plus से पर्दा उठा लिया है.

Apple ने अपने एन्युअल इवेंट में नए आईफोन- Apple iPhone 15 और Apple iPhone 15 Plus से पर्दा उठा लिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Apple iPhone 15 | Apple iPhone 15 Plus

Apple iPhone 15 और iPhone 15 Plus पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे. (Express Photo)

Apple iPhone 15, iPhone 15 Plus launched with Dynamic Island, 48MP dual rear cameras and USB Type-C charging: ऐपल (Apple) ने अपने एन्युअल इवेंट में नए आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 और Apple iPhone 15 Plus) से पर्दा उठा लिया है. पिछले साल दिग्गज टेक कंपनी द्वारा पेश किए ऐपल आईफोन 14 (Apple iPhone 14) और आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) का यह फॉलो-अप्स है. नया ऐपल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में डायनामिक आइलैंड (Dynamic Island) तकनीक से लैस है. इसमें हाई रिजॉल्यूशन OLED डिस्प्ले मिलता है.

15 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 22 सितंबर से बिक्री होगी शुरू

आईफोन को 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया गया है. iPhone 14 Pro की तर्ज पर इसमें पावरफुल A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. अन्य बारीकियां भी हैं जिनमें बेहतर फाइंड माई (Find My) के लिए सेकेंड जनरेशन अल्ट्रावाइड चिप मिलता है. आईफोन के इतिहास में पहली बार टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट (USB Type-C charging) दिया गया है. भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है और आईफोन 15 प्लस 89,900 रुपये के दाम में उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होगा और 22 सितंबर से खरीद के लिए ये नए आईफोन उपलब्ध होंगे.

Advertisment

Also Read: Latest IIP, Inflation Data: औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ उम्मीद से बेहतर, लेकिन महंगाई अब भी है चिंता की वजह

Apple iPhone 15, iPhone 15 Plus: स्पेसिफिकेशन

नए आईफोन में 'डायनामिक नॉच' अब नहीं है. पिछले साल कंपनी ने iPhone 14 प्रो के साथ इसे पेश किया था. ऐपल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की स्क्रीन साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी भी iPhone 15 की डिस्प्ले साइज 6.1-इंच और iPhone 15 Plus की 6.7-इंच बरकरार है. OLED तकनीक से लैस सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और भी शानदार हो गए हैं.केवल HDR में डिस्प्ले के ब्राइटनेस को 1,600 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकता है. दोनों आईफोन डॉल्बी विजन प्लेबैक (Dolby Vision playback) का सपोर्ट मिलता है.

iPhone 14 Pro के तर्ज पर बेहतर परफार्मेंस के लिए iPhone 15 और iPhone 15 Plus में ऐपल का A16 बायोनिक चिप दिया गया है. लेटेस्ट आईफोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा. दोनों नए आईफोन ग्लास से बने हैं. iPhone 15 और iPhone 15 Plus भी IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. चार्जिंग और डेटा एक्सेस के लिए पहली बार आईफोन में टाइप-सी USB पोर्ट दिया गया है.

फ़ोटोग्राफी के लिहाज से लेटेस्ट आईफोन बेहद शानदार है. iPhone 15 और iPhone 15 Plus के रियर साइड में पहली बार 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. यह सेंसर बेहतर डिटेल के साथ फोटो कैप्चर करने में सक्षम है. इसे 2x ज़ूम किया जा सकता है. Apple के अनुसार आईफोन के सेंसर की सेटिंग को बिना पोर्ट्रेट मोड में स्विच किए पोर्ट्रेट फोटो लिया जा सकेगा. iPhone 14 की तरह iPhone 15 और iPhone 15 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. पिछले साल के आईफोन की तरह इसमें भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटोफोकस के साथ फ्रंट 12MP का ट्रूडेप्थ कैमरा (TrueDepth camera) भी दिया गया है. लेटेस्ट आईफोन के बेस डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Apple Iphone