scorecardresearch

iPhone 15 pre booking: iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल समेत इन साइट्स से कर सकेंगे ऑनलाइन बुक

iPhone 15 pre booking: iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल समेत इन साइट्स से कर सकेंगे ऑनलाइन बुक

iPhone 15 pre booking: iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल समेत इन साइट्स से कर सकेंगे ऑनलाइन बुक

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
FILE PHOTO: An Apple iPhone 12 in a mobile phone store in Nantes

iPhone 15 pre booking: Apple ने 12 सितंबर को अपने मोस्ट-अवेटेड "वंडरलस्ट" iPhone 15, iPhone 15 pro और iPhone pro max लॉन्च कर दिया है.

iPhone 15 pre booking: Apple ने 12 सितंबर को अपने मोस्ट-अवेटेड "वंडरलस्ट" iPhone 15, iPhone 15 pro और iPhone pro max लॉन्च कर दिया है. दूसरी तरफ, आज से इसकी प्री-ऑर्डरिंग शुरू हो गई है. गौरतलब है कि इस बार सभी उपलब्ध आईफोन मेड इन इंडिया होंगे.

iPhone 15 सीरीज के प्री-ऑर्डर आज से शुरू

ऐपल ने अपने एन्युअल इवेंट में iPhone 15 सीरीज के हैंडसेट लॉन्च किए. जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. लेटेस्ट आईफोन के लिए भारत में इसी शुक्रवार से प्री-ऑर्डर की शुरूआत हुई. खरीदार ऐपल स्टोर, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, क्रोमा और अन्य चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisment

Apple ने एक बयान में कहा, “ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, यूएई, यूके और यूएस सहित 40 से अधिक देशों और क्षेत्रों में ग्राहक प्री-ऑर्डर कर सकेंगे.” iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की बिक्री शुक्रवार, 22 सितंबर से शुरू होगी.

Also Read:iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद Apple के पुराने मॉडलों के दाम में गिरावट, इतना सस्ता मिल रहा iPhone 14 और 13

भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत कितनी है?

iPhone 15 128GB: 79,900 रुपये, iPhone 15 256GB: 89,900 रुपये, iPhone 15 512GB: 1,09,900 रुपये

iPhone 15 plue 128 जीबी: 89,900 रुपयेआईफोन 15 प्लस 256 जीबी: 99,900 रुपयेआईफोन 15 प्लस 512 जीबी: 1,19,900 रुपये

iPhone 15 Pro 128GB: 1,34,900 रुपये, iPhone 15 Pro 256GB: 1,44,900 रुपये, iPhone 15 Pro 512GB: 1,64,900 रुपये, iPhone 15 Pro 1TB: 1,84,900 रुपये

आईफोन 15 प्रो मैक्स 256 जीबी: 1,59,900 रुपयेआईफोन 15 प्रो मैक्स 512 जीबी: 1,79,900 रुपयेआईफोन 15 प्रो मैक्स 1 टीबी: 1,99,900 रुपये

Apple Iphone Iphone