scorecardresearch

iPhone 15 का घटने वाला है दाम! ऐपल जल्द कर सकता है एलान

iPhone 15 Price: आज रात iPhone 16 सीरीज लान्च होगा. अपकमिंग जनरेशन वाले फोन के आने से मौजूदा iPhone 15, iPhone 14 की कीमतों में कटौती का एलान हो सकता है.

iPhone 15 Price: आज रात iPhone 16 सीरीज लान्च होगा. अपकमिंग जनरेशन वाले फोन के आने से मौजूदा iPhone 15, iPhone 14 की कीमतों में कटौती का एलान हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Apple Event 2024

Apple Price Drops: पिछले कुछ सालों में नए जनरेशन वाले आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ऐपल ने अपने मौजूदा डिवाइस की कीमतों में कटौती की है. (Image: FE File)

iPhone 16 Launch effect: iPhone 16 का बेसब्री से इंतजार अब से कुछ घंटे बाद थमने वाला है. कैलिफोन्रिया के क्यूपर्टिनो स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में भारतीय समयानुसार आज रात 10 बजकर 30 मिनट पर ऐपल इवेंट (Apple Event 2024) होना है. इस इवेंट में ऐपल अपने मोस्ट-अवेटेड प्रीमियम डिवाइस iPhone 16 सीरीज से पर्दा उठाएगा. हालांकि नए फोन के लॉन्च का असर मौजूदा जनरेशन वाले ऐपल फोन की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ सालों के पैटर्न को देखें तो नए जनरेशन वाले आईफोन के आने के बाद ऐपल ने अपने मौजूदा हैंडसेट की कीमतें 18 फीसदी तक घटाई हैं. ऐसे में इस बार दाम घटाए जाने की कतार में iPhone 15 है. इससे पहले पुरानी जनरेशन वाले ऐपल फोन के दाम कितने घटाए गए थे आइए एक झलक देखते हैं.

17% तक घटे थे Apple iPhone 14 के दाम

पिछले साल ऐपल ने अपने प्रीमियम फोन iPhone 14 (128GB) मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से घटाकर 65,999 रुपये कर दी थी. इस डिवाइस की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच है. इसमें A15 बायोनिक चिप लगा है. फोन में 12MP वाइड और 12MP UW रियर कैमरा सेटअप और 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा है. यह ब्लू और स्टारलाइट कलर शेड्स के लिए है. पर्पल और मिडनाइट वाले की कीमत 67,990 रुपये है. 256GB मॉडल की कीमत में भी कमी की गई थी. जिसके बाद ये वेरिएंट 77,990 रुपये के बजाय 67,990 रुपये में बिक रही थी. कीमत कटौती के बाद से भारतीय बाजार में iPhone 14 512GB वेरिएंट 99,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

Advertisment

इसी तरह iPhone 14 Plus 128GB मॉडल की कीमत में 14% की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद फोन की कीमत 89,900 रुपये से घटकर 76,990 रुपये हो गई थी. 256G वेरिएंट 99,900 रुपये की जगह 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट 1,19,900 रुपये के बजाय 1,09,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

Also read : Bajaj Housing Finance : लिस्टिंग पर 80% रिटर्न के संकेत, 70 रुपये का है शेयर, IPO पर ब्रोकरेज सब्सक्राइब रेटिंग

20 हजार घट गए थे Apple iPhone 13 के दाम

सितंबर 2022 में iPhone 14 के लान्च के बाद iPhone 13 की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली थी. जिसके चलते iPhone 13 128GB वेरिएंट का दाम 20,000 रुपये घटकर 59,990 रुपये हो गया और इस कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आईफोन की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच है.सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले वाला ये फोन A15 बायोनिक चिप से लैस है. कीमत कटौती के बाद iPhone 13 256GB वेरिएंट 89,900 रुपये की बजाय 69,900 रुपये और 512GB मॉडल 89,900 रुपये में उपलब्ध है.

Apple iPhone 12 के भी घट गए थे दाम

उससे पहले सितंबर 2021 में Apple iPhone 13 के लॉन्च के बाद भी ऐपल ने iPhone 12 के दाम घटाए थे. उस दौरान iPhone 12 64GB मॉडल की कीमत 16,910 रुपये घट गई थी और इस डिवाइस अब 48,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसके 256GB वेरिएंट को 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और यह A14 बायोनिक चिप से लैस है.

Also read : Smartphone under 15000: सस्ते स्मार्टफोन की है तलाश, 15 हजार रुपये में आ रहे हैं ये दमदार फोन

पिछले कुछ सालों के पैटर्न के हिसाब से इस बार भी ऐपल फोन के दाम घटाने का एलान हो सकता है. आज रात कंपनी iPhone 16 सीरीज के अलावा कई और डिवाइस भी पेश कर सकती है. 

Apple Iphone Iphone Price