/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/19/cWfWRXi9xTftwkMiJFxB.jpg)
iPhone 16 now for Rs 69,900, and delivered in 10 minutes : दीवाली के अवसर पर बहुत से लोग नया फोन खरीदते हैं. ग्राहकों के शॉपिंग को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर की ओर से खास ऑफर दिए जाते हैं. इसी कड़ी में जेप्टो ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखा ऑफर पेश किया है. जिसमें 30,000 रुपये से ऊपर की इलेक्ट्रॉनिक्स पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है.
कूपन कोड के इस्तेमाल से मिलेगा ऑफर का लाभ
जेप्टो के खास ऑफर के तहत, iPhone 16 पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 79,900 रुपये से घटकर 69,900 रुपये हो जाती है. ऑफर का बेनिफिट पाने के लिए यूजर्स को जेप्टो कूपन कोड की जरूरत पड़ेगी. यूजर 128 GB iPhone 16 बेस वेरिएंट के लिए जेप्टो से ऑर्डर के दौरान कूपन कोड SUPER10 का इस्तेमाल करके 10,000 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं. कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर यूजर्स को अलग से 5 फीसदी छूट मिल सकती है, जिससे आईफोन 16 की प्रभावी कीमत 66,900 रुपये हो जाती है.
चुनिंदा शहरों में मिल रही है फॉस्ट डिलीवरी सर्विस
यह ऑफर IPhone 16 सीरीज में शामिल अन्य मॉडल्स जैसे आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स पर भी उपलब्ध है.जेप्टो की ओर से बताया जा रहा है कि iPhone 16 के लिए ऑर्डर देने के 10 मिनट के भीतर ही डिवाइस ग्राहकों के घर पहुच जाएगी. हालांकि, फिलहाल यह सर्विस देश के कुछ चुनिंदा शहरों और पिन कोड तक ही सीमित है. इस ऑफर की अवधि के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर आप आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.
आईफोन 16 ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट आधारित लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसमें A18 चिप के साथ नए फीचर्स जैसे कैमरा कंट्रोल बटन, एक्शन बटन हैं. यह आधुनिक AAA टाइटल भी चला सकता है. नए डिजाइन और कलर विकल्पों के साथ, आईफोन 16 अपने पुरानी जनरेशन वाली डिवाइस से अलग दिखती है, और नए चिप के साथ यह डिवाइस आने वाले वर्षों में भी प्रासंगिक रहेगा.