scorecardresearch

Flipkart Sale: 55,000 रु में iPhone 16 और 90,000 रु में मिल रहा iPhone 16 Pro, फ्लिपकार्ट सेल लेकर आया सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका

Flipkart’s Big Billion Days 2025 : फ्लिपकार्ट सेल में अब आईफोन खरीदना और भी सस्ता हो गया है. इसमें बैंक और एक्सचेंज डील के साथ iPhone 16 और iPhone 16 Pro जैसी डिवाइसेज असल कीमत से काफी कम में मिल रही हैं.

Flipkart’s Big Billion Days 2025 : फ्लिपकार्ट सेल में अब आईफोन खरीदना और भी सस्ता हो गया है. इसमें बैंक और एक्सचेंज डील के साथ iPhone 16 और iPhone 16 Pro जैसी डिवाइसेज असल कीमत से काफी कम में मिल रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iPhone 16 vs iphone 15 Apple web image

अगर आप iPhone 16 या iPhone 15 लेने का सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट मेगा सेल बेहतर समय हो सकता है. (Image: Apple)

Flipkart Big Billion Days 2025: इस बार आईफोन (iPhone) खरीदने वालों के लिए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Days 2025) भारी बचत करने का मौका लेकर आया है. अगर आप iPhone 16 या iPhone 15 लेने का सोच रहे हैं, तो यही समय हो सकता है. आज यानी 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) और ब्लैक (Flipkart Black) मेंबर्स के लिए एक्सेस खुल चुका है. आम लोगों के लिए मेगा सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है.

सेल में iPhone 16 128GB वेरिएंट लगभग 53,999 रुपये में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट के बैंक ऑफर, एक्सचेंज डील और अन्य प्रोमोशंस जोड़ने पर असल कीमत 79,900 रुपये के लॉन्च प्राइस से 25,000 रुपये से अधिक कम हो जाती है. iPhone 16 में A18 चिप, ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स, बेहतर कैमरा सेटअप और शानदार डिजाइन है.

Advertisment

सेल में बैंक और एक्सचेंज डील के साथ iPhone 16 Pro की कीमत लगभग 85,999 रुपये और iPhone 16 Pro Max 1,05,999 रुपये तक आ सकती है. प्रो मॉडल में अपग्रेडेड डिस्प्ले, हाईएंड कैमरा और पावर यूज़र्स के लिए एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं. ध्यान रहे, ये लिमिटेड टाइम ऑफ़र्स हैं. प्रीमियम फोन पर डिस्काउंट केवल कुछ समय के लिए उपलब्ध रहता है.

एर्ली एक्सेस लेने वाले Plus और Black मेंबर्स स्टॉक खत्म होने से पहले डील पकड़ सकते हैं. डिस्काउंट, बैंक ऑफर, एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI का सही कॉम्बिनेशन करके आप भारी बचत कर सकते हैं. शुरुआत में देखें कि कौन सा स्टोरेज मॉडल चाहिए, क्योंकि बेस मॉडल जल्दी बिक जाते हैं. पुराने फोन का एक्सचेंज वैल्यू चेक करें, यह कई हजार रुपये की बचत कर सकता है. बैंक प्रोमो और नो-कॉस्ट ईएमआई का पूरा फायदा उठाएं. जल्दी एक्सेस में डील लॉक कर लें और वारंटी और आफ्टर-सेल्स टर्म्स ध्यान से पढ़ें.

Apple Iphone Iphone Flipkart Sale Apple