scorecardresearch

iPhone 17, Pro और Pro Max जल्द होंगे लॉन्च, नए आईफोन की भारत, दुबई, अमेरिका में कीमत और फीचर्स चेक करें

iPhone17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Launch Soon: ऐपल इस बार चार नए मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक बिल्कुल नया मॉडल - iPhone 17 Air पेश कर सकता है.

iPhone17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Launch Soon: ऐपल इस बार चार नए मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक बिल्कुल नया मॉडल - iPhone 17 Air पेश कर सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iPhone17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max launch:

भारत, दुबई और अमेरिका में कीमतें देखें, लॉन्च की तारीख और जरूरी फीचर्स जानें. Photograph: (Image : FE )

ऐपल इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है, जिसमें कंपनी कई बड़े बदलाव और नए फीचर्स ला सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार iPhone के डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर में अच्छी-खासी सुधार देखने को मिलेगा. iPhone 17 सीरीज को कंपनी अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड बना सकती है. खास बात ये है कि ऐपल इस बार चार नए मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक बिल्कुल नया iPhone 17 Air - पेश कर सकता है. नए आईफोन की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स यहां देखें.

हाल ही में एक मशहूर टिप्सटर माजिन बू ने कुछ तस्वीरें लीक की हैं, जो iPhone 17 सीरीज के कवर की बताई जा रही हैं. इनमें iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max जैसे मॉडल शामिल हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें iPhone 17 Air नाम का एक नया मॉडल भी दिख रहा है. भले ही ऑफिशियल लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हों, लेकिन बताया जा रहा है कि इन केस कवर की प्री-ऑर्डर बुकिंग X (पहले Twitter) पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए शुरू भी हो गई है.

iPhone 17 Air: नए और हल्के आईफोन की हो सकती है एंट्री

Advertisment

Apple इस साल अपने iPhone लाइनअप में एक नया मॉडल शामिल कर सकता है, जिसका नाम iPhone 17 Air हो सकता है. माना जा रहा है कि यह फोन पहले के मुकाबले पतला और हल्का होगा और यह शायद iPhone 17 Plus की जगह ले सकता है. इसमें 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. इससे स्क्रीन पर चीज़ें ज्यादा स्मूद और तेज़ दिखेंगी. कैमरे की बात करें तो इसमें एक ही रियर कैमरा हो सकता है. फोन में Apple का नया A19 चिपसेट हो सकता है, जो पहले से बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस देगा. यानि iPhone 17 Air उन लोगों के लिए हो सकता है जो पतले, हल्के और पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं.

Also read : SBI Clerk Mains Result 2025: जल्द आने वाला है एसबीआई क्लर्क मेन रिजल्ट, ऐसे चेक करें लेटेस्ट अपडेट

वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल आने वाला iPhone 17 सीरीज महंगा हो सकता है. जहां एक ओर इम्पोर्ट टैरिफ (आयात शुल्क) में बढ़ोतरी इसकी एक वजह मानी जा रही है, वहीं Apple का कहना है कि कीमतें बड़े डिज़ाइन बदलावों और नए इनोवेटिव फीचर्स की वजह से बढ़ाई जा रही हैं. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air की हो रही है, जो कि एक अल्ट्रा-स्लिम और प्रीमियम मॉडल होगा. माना जा रहा है कि यह नया मॉडल Apple की नई प्रीमियम प्राइसिंग स्ट्रैटजी का अहम हिस्सा है. यानि iPhone 17 सीरीज के साथ सिर्फ फीचर्स ही नहीं, कीमतों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

भारत, अमेरिका और दुबई में कितनी हो सकती है कीमत 

iPhone 17 सीरीज की कीमत इस बार पहले से ज्यादा हो सकती है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब 89,900 रुपये हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट 1,64,900 रुपये तक जा सकता है. अमेरिका में बेस मॉडल की कीमत लगभग 899 यूएस डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 75,000 रुपये) और दुबई में करीब AED 3,799 (करीब 86,000 रुपये) हो सकती है. वहीं, टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max की कीमत कुछ देशों में टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण 2,300 यूएस डॉलर (लगभग 1.90 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है.

Apple