scorecardresearch

Apple iPhone सिर्फ 15 हजार में ! आईफोन के इस मॉडल पर Flipkart दे रहा भारी डिस्काउंट

iPhone SE पर भारी डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के साथ Apple फोन सिर्फ 15 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone SE पर भारी डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के साथ Apple फोन सिर्फ 15 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apple iPhone सिर्फ 15 हजार में ! आईफोन के इस मॉडल पर Flipkart दे रहा भारी डिस्काउंट

Apple iPhone SE में फास्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है

iPhone लवर के लिए खुशखबरी है. ग्राहकों के पास कंपनी के iPhone SE स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका है. दरअसल फ्लिपकार्ट ने iPhone SE फोन के सभी वेरिएंट्स पर 9,901 रुपये तक के बंपर ऑफर का एलान किया है. इस ऑफर की पेशकश के बाद iPhone SE के 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल फोन की कीमत घटकर 29,999 रुपये हो गई है. इसके आलावा 128GB स्टोरेज वाले iPhone SE फोन की कीमत 34,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले iPhone SE स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रुपये तक हो गई है.

15000 रुपये से कम में ऐसे खरीद सकेंगे iPhone SE 

15,000 रुपये से कम में Apple के iPhone SE को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर विकल्प का सहारा लेना होगा. एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन को बदलने पर iPhone SE फोन की कीमत में कटौती हो सकेगी. एक्सचेंज ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट इसे 17,000 रुपये तक की छूट में बेच रहा है. फ्लिपकार्ट ने इस ऑफर के तहत iPhone 11 की एक्सचेंज वैल्यू 16,000 रुपये तय की है. ऐसा करके आप Apple के iPhone SE फोन को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट के इन दोनों ऑफर को अप्लाई करने के बाद बाजार में iPhone SE फोन सबसे सस्ते दामों में आपको मिल सकेगा. 

Advertisment

iPhone, iPad या Mac का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, Apple ने जारी की ये चेतावनी

ऐसे मिलेगा 5% कैशबैक और 10% छूट

फ्लिपकार्ट यूजर SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर 10% छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. SBI क्रेडिट कार्डहोल्डर को ईएमआई पर भी खरीदने पर फ्लिपकार्ट 10% का छूट दे रहा है. वहीं, एक्सिस बैंक कार्ड के ज़रिए इस फोन को खरीदने पर 5% कैशबैक मिलेगा.

Apple iPhone 14 launch: आईफोन 14 लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, 7 सितंबर को उठ सकता है पर्दा

मिलेगा फास्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Apple के iPhone SE sports का डिस्प्ले 4.7-inch Retina HD है. इस फोन में A13 Bionic चिप सेट है. प्रोसेसर 3rd-gen neural engine processor के साथ यह iPhone SE फोन परफार्मेंस में बेहतर है. फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर और 7MP का फ्रंट कैमरा लगा है. इस फोन में फास्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है.

Apple Apple Iphone Iphone Flipkart