/financial-express-hindi/media/post_banners/3pQTupoKk75DykY29otN.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/SK9S7nLZifn00t1T8e0t.jpg)
Reliance Jio IPL Hotstar Subscription Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने IPL 2020 को देखते हुए क्रिकेट के दिवानों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन्हें क्रिकेट धन धना धन प्लान के नाम से लॉन्च किया गया है. इस प्लान के तहत सभी क्रिकेट मैच लाइव देखे जा सकते हैं. इनकी कीमत 499 रुपये और 777 रुपये है. इन प्लान्स के साथ डाटा भी दिया जाएगा.
DISNEY+ HOTSTAR VIP सब्सक्रिप्शन के साथ
जियो के इन दोनों प्लान्स में डिज्नी+हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलता है. आईपीएल के मैचों का प्रसारण आप हॉटस्टार पर देख सकेंगे. डिज्नी+हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन की एनुअल प्लान की कीमत 399 रुपये है.
499 रुपये का प्लान
यह जियो का डेटा ओनली टॉप अप प्लान है. 499 रुपये के क्रिकेट धन धना धन प्लान में 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. इसके अलावा इस पैक में हर दिन 1.5GB डेटा हर दिन दिया जाएगा. ये पूरे क्रिकेट सीजन यानी 56 दिनों के लिए वैलिड होगा. इस प्लान में यूजर्स को वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं है.
777 रुपये का प्लान
जियो के इस 777 रुपये के प्लान में यूजर को 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. कंपनी इस प्लान में यूजर को कुल 131GB डेटा दे रही है जो 1.5GB प्रतिदिन से ज्यादा है. इसके अलावा इस प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इस सभी सर्विस के साथ इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री मिलेगा.