scorecardresearch

IPL 2021: ऑनलाइन फ्री कैसे देखें आईपीएल के मैच? Jio, Airtel और Vi के इन प्लान्स का ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 शुरू हो चुका है और आप मैच डिजनी प्लस होटस्टार ऐप के जरिए लाइव देख सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 शुरू हो चुका है और आप मैच डिजनी प्लस होटस्टार ऐप के जरिए लाइव देख सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IPL 2021 how to watch IPL matches online free know Jio airtel Vi plans with subscription

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 शुरू हो चुका है और आप मैच डिजनी प्लस होटस्टार ऐप के जरिए लाइव देख सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 शुरू हो चुका है और आप मैच डिजनी प्लस होटस्टार ऐप के जरिए लाइव देख सकते हैं. आप स्टार इंडिया के स्पोर्ट्स चैनलों के जरिए टेलिविजन पर लाइव मैच देख सकते हैं. बहुत से आईपीएल फैन्स स्टेडियम में क्रिकेट मैच नहीं देख पाएंगे. आइए आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं, जिनके जरिए आप लाइव ऑनलाइन घर पर आईपीएल 2021 के मैच देख सकते हैं.

आप आईपीएल 2021 के मैच डिजनी प्लस होटस्टार के जरिए देख सकते हैं. लेकिन, आपको VIP या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. डिजनी प्लस होटस्टार VIP प्लान की कीमत 399 रुपये है, जो एक साल के लिए है. डिजनी प्लस होटस्टार प्रीमियम प्लान को 1,499 रुपये सालाना में खरीदा जा सकता है.

Advertisment

सब्सक्रिप्शन में केवल आईपीएल 2021 के मैचों का लाइव स्ट्रीम एक्सेस नहीं मिलता. बल्कि, इससे लेटेस्ट अमेरिकी टीवी शो, लोकप्रिय हॉलीवुड मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स, भारतीय टीवी शो आदि देखने को भी मिलते हैं. एक बार होटस्टार सब्सक्रिप्शन खरीदने पर, आपको मोबाइल या लैपटॉप पर लॉगइन करना है और आईपीएल को लाइव स्ट्रीम करना होगा.

मुफ्त में कैसे देखें आईपीएल ?

अगर आप सब्सक्रिप्शन खरीदना नहीं चाहते हैं, तो आप जियो, एयरटेल या Vi (वोडाफोन आइडिया) के प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान्स खरीद सकते हैं, जो फ्री डिजनी प्लस होटस्टार एक्सेस के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा बेनेफिट भी देते हैं.

एयरटेल (Airtel)

एयरटेल के 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डेटा, एक साल का डिजनी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन और सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है. ग्राहकों को इसमें 30 दिन का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, एयरटेल Xstream प्रीमियम और एयरटेल Wynk म्यूजिक ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है. प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

एयरटेल के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 75GB का कुल FUP डेटा मिलता है. ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल बेनेफिट्स और 100 एसएमएस प्रति दिन का फायदा भी मिलता है. इसमें एयरटेल थैंक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और एक साल का डिजनी प्लस होटस्टार वीआईपी का एक्सेस भी शामिल है.

जियो (Jio)

रिलायंस जियो ने डिज्नी+हॉटस्टार के साथ मिलकर चार प्रीपेड रिचार्ज पेश किए हैं जिनकी वैधता 28 दिनों से लेकर 365 दिनों की है. इन चारों पैक पर यूजर्स को 1 साल के डिज्नी+हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यूजर्स इन चारों पैक के जरिए आईपीएल के लाइव मैचेज देख सकते हैं.

publive-image

जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! प्रीपेड रिचार्ज पर लाईव आईपीएल देखने का मौका, जियोफोन पर भी मिलेगा इस तरह स्कोर अपडेट्स

Vi (वोडाफोन आइडिया)

Vi की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 401 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 3GB डेटा, अतिरिक्त 16GB डेटा मुफ्त और 100 एसएमएस 28 दिनों के लिए मिलेंगे. साथ में, डिजनी प्लस होटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.

वोडाफोन आइडिया का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी है. इसे खरीदने पर, आपको 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 200GB रोलओवर सुविधा और अमेजन प्राइम, डिजनी प्लस होटस्टार का फ्री एक्सेस मिलेगा.

Ipl 2021 Indian Premier League