scorecardresearch

भारतीयों ने 2020 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया IPL, टॉप 5 में कोरोना वायरस और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजे शामिल

भारत में इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया है.

भारत में इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IPL is most searched trend on google in india coronavirus and US elections results featured in top five

भारत में इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया है.

Google India Top Search List: साल 2020 कुछ दिनों बाद खत्म हो जाएगा. इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने क्या सर्च किया, इस पर गूगल ने जानकारी दे दी है. भारत में इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सर्च किया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर कोरोना वायरस है. फिर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का नंबर आता है. भारत में गूगल पर टॉप 5 सर्च में पीएम किसान योजना और बिहार चुनाव नतीजे भी शामिल हैं.

दिल बेचारा सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म

मनोरंजन के क्षेत्र की बात करें, तो फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद तमिल फिल्म सोरारई पोटरु है. इनके अलावा टॉप 5 सर्च फिल्मों में तान्हाजी, शकुंतला देवी और गुंजन सक्सेना शामिल हैं. न्यूज इवेंट में भारतीयों ने सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया है. इसके बाद कोरोना वायरस, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, निर्भया केस और फिर बैरूत धमाका आता है.

Advertisment

भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गई शख्सियतों में जो बिडेन सबसे आगे हैं. इसके बाद न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी आते हैं. सूची में तीसरे नंबर पर गायिका कनिका कपूर हैं. इसके अलावा सूची में किम-जॉन्ग उन और अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. खेल इवेंट में भारतीयों ने 2020 में सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमिययर लीग को सर्च किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर UEFA चैंपियंस लीग है. इसके बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग, फ्रेंच ओपन और ला लीगा आते हैं.

देश में तेजी से बढ़ रहा स्मार्टफोन इंश्योरेंस मार्केट, 2025 तक 3678 करोड़ का बीमा करा लेंगे भारतीय

लोगों ने खोजा अपने करीब का फूड शेल्टर

भारत में गूगल पर लोगों ने कोरोना वायरस क्या है, बड़ी संख्या में सर्च किया है. फिर बिनोद क्या है, प्लाजमा थैरपी क्या है, कोविड-19 क्या है और सीएए क्या है, इनके बारे में लोगों ने जानने की कोशिश की. लोगों ने अपने पास के फूड शेल्टर को सबसे ज्यादा सर्च किया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपने करीब के कोविड टेस्ट, अपने पास की पटाखे की दुकान, शराब की दुकान और नाइट शेल्टर को भी सर्च किया है.

Google