/financial-express-hindi/media/post_banners/G1bii84buDktL3qzRyc5.png)
iQOO 9T 5G Launched in India Today,here all you need to know: iQOO ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO 9T 5G को लॉन्च कर दिया है.
iQOO 9T 5G Launched in India Today,02 Auguest,2022: iQOO ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO 9T 5G को लॉन्च कर दिया है. यह देश का दूसरा डिवाइस है जिसे Asus ROG Phone 6 के बाद स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. भारत में iQOO 9T की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में और क्या खास है.
iQOO 9T: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- iQOO 9T स्मार्टफोन 6.78-इंच E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. यह एक FHD+ पैनल है और 1500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी है.
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के अलावा, फोन क्रमशः 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.
- आपको इसमें स्टीरियो स्पीकर, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Android 12-बेस्ड Funtouch OS 12 भी मिलता है.
- फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी है.
- यह डिवाइस 4,700mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग नहीं है. iQOO का दावा है कि बैटरी को लगभग 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
iQOO 9T: कीमत और उपलब्धता
iQOO 9T के 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और टॉप-एंड 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है. हालांकि, खरीदारों को ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 4,000 रुपये की छूट मिल सकती है. फोन वर्तमान में iQOO.com पर बिक्री पर है और 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे Amazon India पर बिक्री के उपलब्ध हो जाएगा. iQOO 9T दो कलर, अल्फा ब्लैक और लीजेंड व्हाइट में उपलब्ध है. लीजेंड व्हाइट वर्ज़न सिग्नेचर BMW स्ट्रिप-डिज़ाइन के साथ आता है. कंपनी iQOO.com से फोन खरीदने वाले यूजर्स को 3,999 रुपये का फ्री iQOO गेमपैड भी दे रही है.