scorecardresearch

iQOO Neo 7 भारत में लॉन्च, कीमत 29999, 7 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिल रहा ये फीचर

iQOO Neo 7 launched in India: iQOO Neo 7 में 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी, 8200 प्रोसेसर और 120W फास्ट का चार्जिंग भी शामिल है. iQOO Neo 7 की कीमत Neo 6 की तरह ही 29,999 रुपये से शुरू होती है.

iQOO Neo 7 launched in India: iQOO Neo 7 में 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी, 8200 प्रोसेसर और 120W फास्ट का चार्जिंग भी शामिल है. iQOO Neo 7 की कीमत Neo 6 की तरह ही 29,999 रुपये से शुरू होती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
iqoo-neo-7-new-main

iQOO Neo 7 launched in India: 29,999 की प्राइस रेंज में कंपनी भारत में Redmi Note 12 Pro Plus, Realme 10 Pro Plus, OnePlus Nord 2T आदि से मुकाबला करेगी

iQOO Neo 7 launched in India: गुरुवार यानी आज iQOO Neo 7 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इस बार iQOO Neo 7 में कई एन्हांसमेंट देखने को मिलेंगे और यह iQOO Neo 6 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इसमें 4nm मिडियाटेक डाइमेंशन, 8200 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग भी शामिल है. iQOO Neo 7 की कीमत Neo 6 की तरह ही 29,999 रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस रेंज में कंपनी भारत में Redmi Note 12 Pro Plus, Realme 10 Pro Plus, OnePlus Nord 2T आदि को टक्कर देगी.

Microsoft’s Internet Explorer retires: माइक्रोसॉफ्ट ने बंद किया इंटरनेट एक्सप्लोरर, जल्द नया अपडेट लाने की तैयारी

8GB रैम और 128GB स्टोरेज

Advertisment

iQOO Neo 7 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये में बिकेगा, जबकि खरीदार 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे से Amazon और iQOO ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा.

Nestle India Q4 Results: नेस्ले इंडिया के शानदार नतीजे, 65.5% बढ़ा मुनाफा, बिक्री में भी 13.95% का इजाफा

iQOO Neo 7: खूबियां

iQOO Neo 7 में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच E5 AMOLED डिस्प्ले है. इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन को दो प्रमुख ओएस और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की गारंटी है. फोटोग्राफी के लिए भी यह फोन काफी दमदार होगा. इसमें 64MP OIS, 2MP डेप्थ और दूसरा 2MP मैक्रो के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इतना ही नहीं, नियो 7 में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. फोन दो रंगों- इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू में उपलब्ध होगा.

वीवो की सहायक कंपनी है iQOO 

iQOO एक चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है जिसका मुख्यालय डोंगगुआन, ग्वांगडोंग में है. कंपनी की स्थापना 30 जनवरी 2019 को उसी शहर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता वीवो की सहायक कंपनी के रूप में की गई थी. ब्रांड को फरवरी 2020 में भारत में पेश किया गया था.

Iqoo Vivo