scorecardresearch

iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन 4 जुलाई को होगा लॉन्च, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, दमदार प्रोसेसर समेत मिलेंगे ढेरों खास फीचर्स

iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट से लैस होगा. इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट से लैस होगा. इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iqoo-neo-7-pro

iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन 4 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा.

iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा. लॉन्चिंग से पहले  iQOO ने एलान कर बताया कि अपकमिंग फोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट से लैस होगा. नए फोन के बारे में Vivo की सब्सिडियरी कंपनी iQOO ने बताया कि बाजार में आने वाले हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा. फोन के डिजाइन का भी लगभग पूरी तरह से खुलासा हो चुका है. कंपनी का नया हीरो (hero) ऑरेंज लेदर कलर में नजर आ रहा है. उम्मीद है कि नया iQOO Neo 7 Pro फोन चीन के iQOO Neo 7 Racing Edition का रिब्रांडेड वर्जन होगा. बताया जा रहा है कि अपकमिंग iQOO Neo 7 का "प्रो" वेरिएंट होगा जिसे कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था.

iQOO Neo 7 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स

iQOO ने पुष्टि की है कि iQOO Neo 7 Pro हैंडसेट  Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा और इस नए फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही ये भी दावा है कि इस चार्जिंग सपोर्ट की मदद से महज 8 मिनट में फोन को 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि iQOO का अपकमिंग फोन "इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप" (IG चिप) से लैस होगा. इस फीचर के कारण कंपनी ये नया फोन "गेमिंग एक्सपीरिएंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है और इसके चलते बेहतर ग्राफिक्स और स्मूथ गेमप्ले देखने को मिलता है. उम्मीद है कि iQOO Neo 7 Pro फोन "डुअल चिप" चेसिस से लैस होगा. स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी का नया हैंटसेट सपोर्टेड गेम्स में मोशन कंट्रोल को भी सपोर्ट करेगा.

Advertisment

Also Read: Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस, जयराम ने कहा- संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम है मोदी 

ये भी फीचर मिलने की है उम्मीद

अगर iQOO Neo 7 Pro फोन वास्तव में iQOO Neo 7 रेसिंग एडिशन के समान है, तो उम्मीद है कि इस हैंडसेट की डिस्प्ले साइज 6.78-इंच होगी. 1.5K AMOLED डिस्प्ले वाले iQOO के अपकमिंग फोन का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. नया फोन 16GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का दो सेंसर सेटअप मिलेगा. थ्री रियर कैमरा सेटअप OIS फीचर से लैस होगा. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है. उम्मीद है कि नए फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी.

Iqoo Vivo