/financial-express-hindi/media/post_banners/2kJ5hlZznXlppfHsqX18.jpg)
Representational Image
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rPsj9kyCRYNMnz3zKiPV.jpg)
चीन का एक अन्य स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भारत में कदम रखने वाला है. यह फरवरी में 5जी स्मार्टफोन के साथ देश में एंट्री करेगा. यह प्रीमियम कैटेगरी में अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर करेगा. iQOO चीन में Vivo का सब ब्रांड है. लेकिन भारत में यह अलग एंटिटी के रूप में कारोबार करेगी. iQOO का पूरा नाम 'I Quest On and On' है.
इसके साथ BBK ग्रुप के भारत में 5 ब्रांड वनप्लस, वीवो, ओप्पो, रियलमी और iQOO उपलब्ध हो जाएंगे. iQOO इंडिया के डायरेक्टर— मार्केटिंग गगन अरोड़ा ने कहा कि भारत के लिए हमारे पास काफ्री आक्रामक योजनाएं हैं. हम अपनी पहली डिवाइस अगले माह ला रहे हैं. यह Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आएगी और 5जी इनेबल्ड होगी. इसमें नई बैटरी टेक्नोलॉजी मिलेगी और कीमत प्रतिस्पर्धी होगी.
1 साल में 10 लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य
आगे कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में इसकी लगभग 10 लाख यूनिट बेचने का है. अरोड़ा के मुताबिक, हम भारत के प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन मार्केट में काफी संभावना देखते हैं.
Samsung Galaxy S10 Lite भारत में लॉन्च, 48 मेगापिक्सल का कैमरा; OnePlus 7T से सीधी टक्कर
Vivo की फैक्ट्री में बनाएगी फोन
iQOO शुरुआत में अपनी डिवाइस ऑनलाइन बेचेगी, बाद में इन्हें ऑफलाइन मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी ने अपना ऑफिस बेंगलुरू में स्थापित किया है और यहां 80 लोगों की टीम है. मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अरोड़ा ने कहा कि iQOO नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित वीवो की मैन्युफैक्चरिंग का इस्तेमाल करेगी. हमारे फोन 100 फीसदी मेक इन इंडिया होंगे.