scorecardresearch

iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, कई बेहतरीन फीचर्स

iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी, 50MP आई ऑटोफोकस कैमरा और लेटेस्ट Android 12 वर्जन समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है.

iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी, 50MP आई ऑटोफोकस कैमरा और लेटेस्ट Android 12 वर्जन समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
iQOO Z6 Lite 5G

iQoo ने अपने नए स्मार्टफोन Z6 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है.

iQOO Z6 Lite 5G launched: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQoo ने अपने नए स्मार्टफोन Z6 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. यह 5000mAh की बैटरी, 50MP आई ऑटोफोकस कैमरा, लेटेस्ट Android 12 वर्जन समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट में आता है. आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास है.

Apple iPhone 14 Series: इन देशों में भारत से सस्ता होगा आईफोन 14, चेक करें कीमतों में कितना है अंतर

Advertisment

iQOO Z6 Lite 5G: कीमत और उपलब्धता

कंपनी के अनुसार iQOO Z6 Lite 5G के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये (ऑफर प्राइस: 11,499 रुपये) और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 15,499 रुपये (ऑफर प्राइस: 12,999 रुपये) रखी गई है. इस डिवाइस की बिक्री 14 सितंबर से Amazon और iQOO ई-स्टोर पर दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगी.

2022 TVS NTorq 125 मरीन ब्लू लॉन्च, कीमत 87,011 रुपये, क्या है इसमें खास

iQOO Z6 Lite 5G: मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

  • कैमरे की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो कि आई ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है. इसके अलावा, इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • इसमें एक सुपर नाइट मोड भी है जो रात में बेहतर क्वालिटी की फोटो क्लिक करने में मदद करता है. हालांकि, सुपर नाइट मोड केवल 6GB मॉडल में उपलब्ध है.
  • iQoo Z6 Lite 5G स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
  • फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है. इसके अलावा, स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है.
  • iQoo Z6 Lite 5G में एक्टेंडेड रैम 2.0 है. कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से यूजर्स 6GB रैम के को 8GB रैम तक बढ़ा सकते हैं.
  • iQoo Z6 Lite 5G अल्ट्रा गेम मोड के साथ आता है जो यूजर्स को पावर सेविंग, बैलेंस्ड और मॉन्स्टर मोड जैसे अलग-अलग मोड के बीच स्विच करने देता है. फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 4-कंपोनेंट कूलिंग सिस्टम भी है.
  • फोन का वजन 194g है और यह दो कलर ऑप्शन- स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट में आता है. iQoo Z6 Lite 5G 2.5D फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन के साथ AG मैट फ़िनिश (जो केवल स्टेलर ग्रीन रंग में उपलब्ध है) के साथ आता है.
Iqoo Technology News Smartphones Technology