/financial-express-hindi/media/post_banners/WPEXwB3LjZ5f1dqdDVJw.jpg)
iQOO Z7 pro will be launched in India on August 31: अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं कि इस फोन की क्या है खूबियां.
iQOO Z7 pro will be launched in India on August 31: iQOO 31 अगस्त को भारत में Z7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. आगामी iQOO फोन को 'ब्लू लैगून' रंग में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है, और इसमें एक कर्व्ड डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा. लॉन्च होने से पहले ही इस फोन का मार्केट में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं कि इस फोन की क्या है खूबियां.
iQOO Z7 pro: कैमरा
iQOO Z7 Pro में OIS के साथ 64MP प्राइमरी लेंस और 2MP बोकेह लेंस वाला डुअल-कैमरा सेटअप होगा. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा होगा. भारत में iQOO Z7 Pro की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Vivo S17e का रीब्रांडेड वेरिएंट होगा. हालांकि अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
iQOO Z7 Pro: देखने को मिल सकते हैं ये खूबियां
डिस्प्ले की बात करें तो iQOO Z7 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. वहीं, ये फोन दमदार प्रोसेसर से भी लैस होगा. स्मार्टफोन संभवतः मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC द्वारा संचालित होगा. रैम और स्टोरेज को ओर देखें तो फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB के तीन वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है.
iQOO Z7 Pro:: बैटरी, चार्जिंग, कैमरा और सॉफ्टवेयर
iQOO के मिड रेंज बजट के फोन में बेहतर कैमरा देखने को मिलता है. iQOO Z7 Pro 64MP और 2MP के रियर कैमरे और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा. वहीं, कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी होगी. सॉफ़्टवेयर के मोर्चे पर, iQOO Z7 Pro संभवतः Android 13 पर आधारित फ़नटच OS से लैस होगा.